हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने एक कार्यक्रम में भगवान हनुमान को दुनिया का पहला अंतरिक्ष यात्री माने जाने के सुझाव के कुछ दिनों बाद, उनकी पार्टी के सहयोगी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राइट बंधुओं द्वारा हवाई जहाज का आविष्कार करने से सदियों पहले भारत में उड़ने वाली मशीनें मौजूद थीं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल स्थित भारतीय विज्ञान, शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) में बोलते हुए, शिवराज सिंह चौहान ने हिंदू महाकाव्यों में लिखित पुष्पक विमान का जिक्र किया. उन्होंने दावा किया, "राइट बंधुओं से बहुत पहले हमारे पास पुष्पक विमान था. आज हमारे पास जो ड्रोन और मिसाइल हैं, वे हजारों सालों से हमारे पास हैं. हमने यह सब महाभारत में पढ़ा है. हमारे देश का विज्ञान और तकनीक हजारों साल पहले ही विकसित हो चुकी थी.
आधुनिक इतिहास का क्या है नजरिया!
"हालांकि, आधुनिक इतिहास राइट बंधुओं ऑरविल और विल्बर को 1903 में उत्तरी कैरोलिना के किट्टी हॉक में दुनिया की पहली संचालित उड़ान का श्रेय देता है. उनके मोटर चालित विमान ने आधुनिक विमानन की नींव रखी. फिलहाल, शिवराज सिंह चौहान के बयान ने भारतीय पौराणिक कथाओं को वैज्ञानिक उपलब्धियों से जोड़ने की हालिया बयानों को और जोर दिया है.
'हनुमान जी थे पहले अंतरिक्ष यात्री'- अनुराग ठाकुर
दरअसल, हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने इस हफ्ते की शुरुआत में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर हिमाचल प्रदेश में छात्रों को संबोधित करते हुए पूछा था कि पहला अंतरिक्ष यात्री कौन था. जब कुछ लोगों ने "नील आर्मस्ट्रांग" कहा, तो अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनका मानना है कि वह भगवान हनुमान थे. अंतरिक्ष में जाने वाले पहले मानव सोवियत अंतरिक्ष यात्री यूरी गगारिन थे, जिन्होंने 12 अप्रैल, 1961 को वोस्तोक 1 में सवार होकर पृथ्वी की परिक्रमा की थी। इसके विपरीत, नील आर्मस्ट्रांग 1969 में नासा के अपोलो 11 मिशन के दौरान चंद्रमा पर कदम रखने वाले पहले मानव थे.