menu-icon
India Daily

ऑनलाइन गेम खेलते वक्त मां के अकाउंट से कटे पैसे, समझाने पर 12 साल के बच्चे ने पंखे से लटककर की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑनलाइन गेम ने एक हंसते-खेलते परिवार को मातम में बदल दिया. एमआईजी थाना क्षेत्र में एक 12 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम की लत और पैसों के लेन-देन को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना 31 जुलाई को हुई, जबकि एक दिन पहले ही बच्चे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया था.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Indore News
Courtesy: Social Media

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑनलाइन गेम ने एक हंसते-खेलते परिवार को मातम में बदल दिया. एमआईजी थाना क्षेत्र में एक 12 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम की लत और पैसों के लेन-देन को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना 31 जुलाई को हुई, जबकि एक दिन पहले ही बच्चे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया था.

जानकारी के अनुसार, 8वीं कक्षा में पढ़ने वाला यह बच्चा अपनी मां के मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेल रहा था. गेम खेलते समय उसकी मां के खाते से 3000 रुपये कट गए. जब मां को इस बात का पता चला तो उन्होंने प्यार से बच्चे को समझाया. बच्चा चुपचाप कमरे में गया. काफी देर तक दरवाजा ने खोलने पर परिजनों को चिंता हुई.

दरवाजा तोड़कर देखा तो...

दरवाजा तोड़ने पर परिवार वालों ने देखा कि बच्चे ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी है. परिवार उसे तुरंत अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है.

पुलिस कर रही है जांच

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी राजेश जैन ने बताया कि शुरुआती जांच में आत्महत्या की वजह ऑनलाइन गेम और पैसों का ट्रांजेक्शन लग रहा है. बच्चे के ताऊ ने सरकार से अपील की है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए ऐसे ऑनलाइन गेम्स पर सख्त रोक लगाई जाए.