menu-icon
India Daily

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ली राम मंत्र की दीक्षा, बदले में गुरु रामभद्राचार्य ने दक्षिणा में PoK मांगा

Rambhadracharya Dakshina: जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बताया कि सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उनसे राम मंत्र की दीक्षा ली. उन्होंने उनसे दक्षिणा में PoK मांगा है, जिसका उल्लेख उन्होंने अपने बयान में किया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Rambhadracharya Dakshina
Courtesy: social media

Rambhadracharya Dakshina: भारत के थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मध्य प्रदेश के चित्रकूट में स्थित तुलसी पीठ में जगद्गुरु रामभद्राचार्य से राम मंत्र की दीक्षा ग्रहण की. गुरु रामभद्राचार्य ने सेना प्रमुख से दक्षिणा में जो मांगा, उसने पूरे देश का ध्यान आकर्षित कर लिया और यह चर्चा का विषय बन गया. उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, 'मैंने दक्षिणा में उनसे PoK मांगा है.'

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बताया कि उन्होंने जनरल द्विवेदी को वही पवित्र राम मंत्र दिया है, जो माता सीता ने श्रीहनुमान को लंका विजय के लिए दिया था. उन्होंने कहा, 'यह वही मंत्र है जिसने हनुमान को अजेय बना दिया था, और अब यही मंत्र हमारी सेना के सर्वोच्च अधिकारी को प्रदान किया गया है.'

'पाकिस्तान कोई हरकत करे तो...' - रामभद्राचार्य

गुरु रामभद्राचार्य ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि पाकिस्तान की ओर से फिर कोई आतंकवादी गतिविधि होती है तो उसे पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा. उनका यह बयान आध्यात्मिक माहौल में राष्ट्रवाद की भावना को और प्रबल करता है.

सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ा रहा सेना प्रमुख का दौरा

जनरल द्विवेदी का यह दौरा सिर्फ आध्यात्मिक नहीं बल्कि सामाजिक रूप से भी काफी महत्वपूर्ण रहा. उन्होंने सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण किया और सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में भाग लिया. इस दौरान पद्मश्री डॉ. बीके जैन ने उनका स्वागत किया और जनरल ने गुरु रामभद्राचार्य को एक विशेष स्मृति चिन्ह भी भेंट किया.

कड़े सुरक्षा इंतजाम

सेना प्रमुख के आगमन से पहले ही तुलसी पीठ क्षेत्र में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे. आश्रम से लेकर कांच मंदिर तक सुरक्षाबलों की तैनाती रही. जनरल द्विवेदी की उपस्थिति ने न केवल वातावरण को आध्यात्मिक रूप से ऊर्जा दी, बल्कि देशभक्ति का भाव भी जगाया.