menu-icon
India Daily

पिता के दोस्त ने ही बेटी के साथ कर दी ऐसी घिनौनी हरकत, पेट में दर्द हुआ तो खुला राज

Bhopal Rape Case: भोपाल में कक्षा 11 की एक 17 वर्षीय लड़की के साथ उसके परिवार के ही एक सदस्य ने रेप किया. यह घटना तबसामने आई जब लड़की के पेट में तेज दर्द हुआ.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Bhopal Rape Case

Bhopal Rape Case: भोपाल में कक्षा 11 की एक 17 वर्षीय लड़की के साथ उसके परिवार के ही एक सदस्य ने रेप किया. यह घटना तबसामने आई जब लड़की के पेट में तेज दर्द हुआ जिसके बाद उसके माता-पिता उसे डॉक्टर के पास ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि वह गर्भवती है. इस घिनौने कृत्य का आरोपी आकाश यादव लड़की के पिता के दोस्त का साला था. 

दोनों परिवारों के बीच एक मजबूत रिश्ता था. इसके कारण अक्सर घर पर आना-जाना होता था और एक-दूसरे से अच्छी तरह से बातचीत भी होती थी. कई हफ्तों तक बातचीत करने का इस्तेमाल लड़की  के साथ संबंध बनाने के लिए किया गया. बाद में लड़की ने पुलिस को बताया कि फरवरी में जब वह उसके घर आया, तो यादव ने उसकी कमजोरी का फायदा उठाया और उसके साथ मारपीट की. उसने लड़की को घटना के बारे में चुप रहने की धमकी दी, उसे डराकर चुप रहने को कहा जिससे वह कुछ न बोल सके.

लड़की के प्रेग्नेंट होने पर चला घटना का पता: 

यह स्थिति तब ज्यादा मुश्किल हो गई जब लड़की ने अपनी मां को बताया कि उसका मासिक घरधर्म नहीं आ रहा है और उसे पेट में बहुत दर्द हो रहा है. उसके परिवार ने तुरंत चिकित्सा सहायता ली, जहां यह कंफर्म किया गया कि वह प्रेग्नेंट है. 25 मई को, अपने माता-पिता के साथ, लड़की पुलिस स्टेशन गई और अपनी आपबीती सुनाई. 

आरोपी के खिलाफ मामला हुआ दर्ज:

पुलिस ने यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1) (बलात्कार) और 351(3) (आपराधिक धमकी) के साथ-साथ POCSO अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत आरोप दर्ज किए हैं. यादव फिलहाल फरार है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चल रहा है.