Shooting Coach Mohsin Khan Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के संचालक मोहसिन खान की क्रूरता की परतें लगातार खुलती जा रही हैं. आरोपी के विरुद्ध अन्नपूर्णा पुलिस स्टेशन में एक और, यानी पांचवीं प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें सामूहिक बलात्कार, अप्राकृतिक यौन कृत्य, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव और मारपीट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं.
नवीनतम शिकायत के अनुसार, वर्ष 2020 में एक युवती मोहसिन की शूटिंग एकेडमी में कार्यरत थी. उसी दौरान लॉकडाउन के समय मोहसिन खान, उसके भाई इमरान खान और मित्र फैजान खान ने उसे एक फ्लैट में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के समय पीड़िता की आयु साढ़े सत्रह वर्ष थी, जिसके कारण पुलिस ने इस एफआईआर में पॉक्सो अधिनियम की धारा भी जोड़ी है.
पीड़िता ने अपने बयान में यह भी आरोप लगाया है कि मोहसिन और उसके साथियों ने उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला और उसे प्रतिबंधित मांस खाने के लिए विवश करने का प्रयास किया. जब उसने इसका विरोध किया, तो मोहसिन ने उसके साथ न केवल मारपीट की, बल्कि गर्म प्रेस से दागने जैसी अमानवीयता भी दिखाई.
अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने मोहसिन खान, इमरान खान और फैजान खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनंद यादव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है और सभी आरोपों की सूक्ष्मता से पड़ताल की जाएगी.
इस घटना ने एक बार फिर मोहसिन खान के आपराधिक चरित्र को उजागर किया है और एकेडमी में काम करने वाले अन्य लोगों की सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं बढ़ा दी हैं. पुलिस अब इस नए मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है.