Madhya Pradesh Weather Update: मई का महीना जहां तपती गर्मी और लू के लिए जाना जाता है, वहीं इस बार इंदौर में मौसम ने कुछ अलग ही रंग दिखाया है. मई के आखिरी सप्ताह में भी शहर में प्री-मानसून जैसी बारिश हो रही है. बुधवार शाम एक बार फिर आसमान में घने बादल छा गए और कई इलाकों में हल्की बारिश व बूंदाबांदी दर्ज की गई. इससे पहले मंगलवार रात भी इंदौर में बारिश हुई थी. पिछले 36 घंटों में कुल मिलाकर डेढ़ इंच तक बारिश हो चुकी है.
इस बार मई का मौसम इंदौरवासियों को चौंका रहा है. जहां आमतौर पर इस समय भीषण गर्मी का अहसास होता है, वहीं इस बार वातावरण में ठंडक महसूस की जा रही है. हालांकि, बारिश के तुरंत बाद तापमान में गिरावट से राहत मिलती है, लेकिन थोड़ी देर बाद हवा में नमी बढ़ने से उमस परेशान कर रही है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले तीन दिनों तक भी यही स्थिति बनी रहेगी.
इस साल नौतपा की शुरुआत अपेक्षा से ठंडी रही. 25 मई को, जो नौतपा का पहला दिन था, अधिकतम तापमान केवल 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चौथे दिन भी यही तापमान बना रहा. जबकि पिछले साल इसी समय तापमान 44 डिग्री से अधिक था. यह दर्शाता है कि इस बार मौसम ने पारंपरिक गर्मी के पैटर्न को तोड़ा है.
पूरे प्रदेश में मौसम में बदलाव की वजह दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ सिस्टम को बताया जा रहा है. इस सिस्टम के कारण राज्य के दक्षिणी हिस्से के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इंदौर में भी तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, 'सिस्टम के सक्रिय होने के कारण अगले चार दिनों तक इंदौर समेत कई जिलों में आंधी-बारिश की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि गुरुवार को इसका असर अन्य जिलों में ज्यादा रहेगा. इस सिस्टम के चलते दिन के तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है, लेकिन रात का तापमान स्थिर रहेगा.'