Punjab Rain Video Viral: पंजाब के मोगा जिले में एक दिल को छूने वाली घटना सामने आई है. यहां बाढ़ के कारण मुख्य सड़क बह जाने के बाद, गांव के निवासियों ने स्कूल के बच्चों को बाढ़ के पानी से सुरक्षित निकालने के लिए मानव सेतु बना दिया. यह घटना बुधवार को मल्लेआना गांव में घटी, जो चंडीगढ़ से करीब 160 किमी दूर स्थित है.
बाढ़ के पानी में डूबे हुए दो पुरुषों ने एक-दूसरे के ऊपर झुककर एक ब्रिज बनाया और बच्चों को उनके पीठ पर चढ़ाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. दोनों पुरुषों ने बच्चों के बैग भी एक मानव श्रृंखला के जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाए. ये अद्भुत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखते ही देखते ये लोग इंटरनेट के सितारे बन गए.
ਪੰਜਾਬ ❤️No national media will show this but these are the stories that truly matter.
In Moga, locals formed a human bridge to help 30 students cross a road washed away by rains. So heartwarming to see this spirit! pic.twitter.com/Au6Bb3Oh2T— Nikhil saini (@iNikhilsaini) July 24, 2025Also Read
- ENG vs IND: मैनचेस्टर में भारती की खराब गेंदबाजी के लिए जिम्मेदार हैं शुभमन गिल, रिकी पोंटिंग ने भारतीय कप्तान पर लगाया आरोप
- भाषा पर बवाल! मराठी में कार्ड बांटते ही छात्र पर हॉकी स्टिक से हुआ हमला, घटना के बाद मुंबई के कॉलेज में मचा हंगामा
- महाराष्ट्र: तेज बारिश के चलते भरभराकर गिरा सदियों पुराना ऐतिहासिक किला, खौफनाक Video वायरल
जब इस बारे में सुकविंदर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, 'हम गांववाले हैं, यह हमारे लिए सामान्य बात है. किसी ने वीडियो बना लिया और वो बाहर तक पहुंच गया.' बुधवार सुबह जब मल्लेआना गांव के बच्चे स्कूल जाने के लिए बस में बैठे थे, तो उसी दिन दोपहर तक बारिश के कारण बाढ़ का पानी उनकी सड़क को बहा ले गया. मल्लेआना और रसूलपुर गांवों के बीच की मुख्य सड़क बाढ़ के पानी के कारण 8 फीट गहरी हो गई थी, जिससे गांव का संपर्क कट गया.
सुकविंदर और अन्य लोग बाढ़ के पानी को रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पानी लगातार बढ़ रहा था. तभी उन्होंने देखा कि बच्चों को दूसरी ओर जाने में मुश्किल हो रही है, तो सुकविंदर और एक अन्य व्यक्ति ने तुरंत मानव सेतु बना दिया. बच्चों को उनके पीठ पर चढ़ाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.
सुकविंदर ने कहा, 'जब हमने देखा कि बच्चे और शिक्षक परेशान हो रहे थे, तो हमने उनकी मदद करने का फैसला किया. हमने बस एक सेतु बना दिया ताकि बच्चे बिना किसी डर के उस पर चल सकें और सुरक्षित स्थान तक पहुंच सकें. यह कोई बड़ी बात नहीं है, बस यही हमारी आदत है.'