menu-icon
India Daily

कर्नाटक में शादी के दो महीने बाद प्रेमी के साथ पत्नी फरार, पति और रिश्ता कराने वाले ने ले ली अपनी जान

कर्नाटक में दो महीने पहले सरस्वती और हरीश की शादी हुई थी. पत्नी घर से प्रेमी के साथ फरारा हो गई. पति यह गम झेल नहीं पाया और उसने अपनी जान दे दी.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
कर्नाटक में शादी के दो महीने बाद प्रेमी के साथ पत्नी फरार, पति और रिश्ता कराने वाले ने ले ली अपनी जान
Courtesy: Gemini

कर्नाटक: कर्नाटक में एक शादी का ऐसा अंजाम हुआ जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. दो महीने पहले सरस्वती की शादी  कर्नाटक के हरीश से हुई थी. हरीश की मौत हो चुकी है और सरस्वती आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल में है. उनके विवाह कराने वाले व्यक्ति की भी मौत हो चुकी है.

23 जनवरी को सरस्वती मंदिर जाने का बहाना बनाकर घर से निकली. जब वह वापस नहीं लौटी, तो उसके माता-पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

प्रेमी के साथ पत्नि फरार

पुलिस जांच में पता चला कि सरस्वती अपने प्रेमी शिवकुमार के साथ घर से भाग गई थी. घटना की जानकारी मिलने पर 30 वर्षीय हरीश ने खुद को खत्म करने का फैसला लिया और अपनी जान ले ली. मरने से पहले हरीश ने एक सुसाइड नोट भी लिखा. नोट में दोषियों के नाम और आत्महत्या की वजह को बताया गया है. 

मैचमेकर ने भी दी जान

किसी भी शादी में मैचमेकर यानि वो जो रिश्ता करवाता है उसका बड़ा रोल होता है. हरीश की मौत की खबर सहन न कर पाने के कारण, उसके मध्यस्थ और सरस्वती के चाचा रुद्रेश ने आत्महत्या कर ली. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सरस्वती का शादी से पहले किसी के साथ संबंध था और उसके पति हरीश को इसकी जानकारी थी. बताया जाता है कि हरीश ने उसके परिवार को मनाकर उससे शादी कर ली. 36 वर्षीय रुद्रेश ने यह रिश्ता तय किया था.

केस दर्ज

दावणगेरे के पुलिस अधीक्षक उमा प्रशांत ने बताया, 'दावणगेरे ग्रामीण पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज किए गए हैं. दो लोगों ने आत्महत्या कर ली है. इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. जांच शुरू कर दी गई है.' पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्तियों ने भावनात्मक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली. आगे की जांच जारी है.

(यदि आपको सहायता की आवश्यकता है या आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसे सहायता की आवश्यकता है, तो कृपया अपने निकटतम मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क करें.) indiadaily आपसे विनती करता है कि आप सेफ रहें. जिंदगी बहुत अनमोल है तो उसे खत्म ना करें.