menu-icon
India Daily

MBBS-BDS में एडमिशन का मौका! झारखंड में शुरू हुई काउंसिलिंग, जानें पूरा शेड्यूल और जरूरी बातें

पहली काउंसिलिंग 30 जुलाई से शुरू होगी. इसके बाद अगर सीटें खाली रह जाती हैं, तो 11 अगस्त से दूसरी काउंसिलिंग की जाएगी. तीसरी काउंसिलिंग 1 सितंबर से और स्ट्रे वेकेंसी राउंड 17 सितंबर से शुरू होगा. हर राउंड में योग्य छात्रों को सीटें दी जाएंगी, इसलिए हर राउंड का हिस्सा बनना जरूरी है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
MBBS Counselling
Courtesy: Pinterest

MBBS Counselling: झारखंड में मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राज्य में MBBS और BDS कोर्स में नामांकन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आपने नीट-यूजी की परीक्षा पास की है तो अब आपके पास सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला पाने का सुनहरा मौका है.

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने स्वास्थ्य विभाग की सिफारिश पर काउंसिलिंग का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इस बार पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होगा और तय समय पर आवेदन करने वालों को ही मौका मिलेगा. इसलिए जरूरी है कि आप तारीखों और नियमों पर खास ध्यान दें.

1. कब और कैसे करें आवेदन?

जिन छात्रों ने नीट-यूजी क्लियर किया है, उन्हें 26 जुलाई तक पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अगर आवेदन करते समय कोई गलती हो जाती है, तो 27 जुलाई तक उसमें सुधार किया जा सकता है. इसके बाद 29 जुलाई को राज्य की मेधा सूची जारी की जाएगी. इसी लिस्ट के आधार पर छात्रों को सीटें मिलेंगी.

2. कब होगी काउंसिलिंग और कितने राउंड होंगे?

पहली काउंसिलिंग 30 जुलाई से शुरू होगी. इसके बाद अगर सीटें खाली रह जाती हैं, तो 11 अगस्त से दूसरी काउंसिलिंग की जाएगी. तीसरी काउंसिलिंग 1 सितंबर से और स्ट्रे वेकेंसी राउंड 17 सितंबर से शुरू होगा. हर राउंड में योग्य छात्रों को सीटें दी जाएंगी, इसलिए हर राउंड का हिस्सा बनना जरूरी है.

3. सुरक्षा राशि का क्या है नियम?

काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए छात्रों को एक तय राशि सुरक्षा के रूप में जमा करनी होगी. सरकारी कॉलेज के लिए यह राशि सामान्य वर्ग के लिए ₹20,000 है, जबकि SC/ST/OBC/दिव्यांग छात्रों के लिए ₹10,000 तय की गई है. निजी कॉलेजों के लिए MBBS में ₹2 लाख और BDS में ₹1 लाख जमा करना होगा. अगर छात्र दूसरी काउंसिलिंग के बाद भी एडमिशन नहीं लेते, तो यह राशि जब्त हो जाएगी. लेकिन अगर दाखिला ले लिया गया तो यह राशि वापस मिल जाएगी.

अगर आप भी डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं और झारखंड में नीट-यूजी पास कर चुके हैं, तो अब देर न करें. समय पर आवेदन करें, डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें और हर स्टेप को ध्यान से फॉलो करें. यही मौका है अपने सपनों को हकीकत में बदलने का.