क्यूएस रैंकिंग 2026 में साउथ कोरिया का सियोल बना दुनिया का No.1 छात्र शहर. लंदन को पीछे छोड़कर सियोल ने क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज़ 2026 में पहला स्थान हासिल किया.
Credit: X
लंदन का छह साल पुराना दबदबा टूटा
2025 में पहले स्थान पर रहे लंदन को 2026 रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला है. इसी के साथ लन्दन का 6 साल पुराण दबदबा टूट गया है.
Credit: X
टॉप पर क्यों पहुंचा सियोल?
सियोल की अंतरराष्ट्रीय अपील, विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय, और संस्कृति ने उसे बनाया नंबर वन.
Credit: X
एशियाई शहरों का दबदबा
कुआलालंपुर (12वां), ताइपे (14वां), हांगकांग (17वां) जैसे एशियाई शहर टॉप 20 में शामिल हैं.
Credit: X
वियना ने लगाई बड़ी छलांग
वियना 2026 में 14वें से 10वें स्थान पर पहुंचा गया है. यूरोप के छात्रों के लिए पसंदीदा विकल्प बनता जा रहा है.
Credit: X
टॉप 10 में ये शहर
सियोल के बाद रैंकिंग में क्रमशः टोक्यो, लंदन, म्यूनिख, मेलबोर्न, सिडनी, बर्लिन, ज्यूरिक और वियना हैं.
Credit: X
मुंबई टॉप-100 में
मुंबई इस लिस्ट में 98वें स्थान पर पहुंचा है. सामर्थ्यता में 11वां और नियोक्ता गतिविधि में 37वां स्थान पाया है.