menu-icon
India Daily

Bihar Election 2025: 'नीतीश को CM नहीं बनाया तो...', किस जदयू सांसद ने महागठबंधन में जाने की दी धमकी?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जदयू सांसद गिरधारी यादव ने कहा कि यदि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो उनकी पार्टी एनडीए छोड़ देगी. उनके इस बयान से भाजपा-जदयू रिश्तों में दरार के संकेत मिले हैं और विपक्ष को भी हमले का मौका मिला है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Girdhari Yadav statement
Courtesy: Social Media

Girdhari Yadav Statement: बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. जदयू सांसद गिरधारी यादव के एक धमाकेदार बयान ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बनाया गया तो जनता दल एनडीए छोड़ने से पीछे नहीं हटेगा.

गिरधारी यादव ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि अगर भाजपा ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया, तो हम सीधे महागठबंधन में चले जाएंगे. इसमें कोई नई बात नहीं है. हम पहले भी एनडीए से महागठबंधन और फिर वापस एनडीए में आए हैं. इस बयान के बाद से जदयू और भाजपा के रिश्तों को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

भाजपा-जदयू गठबंधन पर तंज

अब उनके इस ताजा बयान ने कांग्रेस और महागठबंधन को हमले का मौका दे दिया है. कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से गिरधारी यादव के बयान को शेयर करते हुए भाजपा-जदयू गठबंधन पर तंज कसा है.

जनता इसे नहीं करेगी स्वीकार 

सांसद ने यह भी कहा कि भाजपा यदि एकनाथ शिंदे जैसा फॉर्मूला बिहार में लागू करना चाहेगी तो बिहार की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि मान लीजिए भाजपा कल कहे कि हम नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे, तो हम क्यों रुकेंगे? हमने पहले भी रास्ता बदला है और आगे भी बदल सकते हैं.

2025 के चुनावों की तैयारी

यह बयान ऐसे समय आया है जब भाजपा और जदयू 2025 के चुनावों की तैयारी में जुटे हैं और सीटों के बंटवारे तथा नेतृत्व को लेकर बातचीत का दौर शुरू होने वाला है. गिरधारी यादव इससे पहले भी पार्टी लाइन से हटकर बयान दे चुके हैं. हाल ही में उन्होंने बिहार में मतदाता सूची को लेकर बयान दिया था, जिस पर पार्टी ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था. 

दबाव बनाने की रणनीति

राजनीतिक जानकार का कहना है कि यह बयान या तो जदयू का दबाव बनाने की रणनीति हो सकता है या फिर जमीनी नाराजगी की झलक लेकिन इससे यह तो साफ हो गया है कि बिहार में एनडीए के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा.