War 2: अयान मुखर्जी की डायरेक्टेड वॉर 2 यश राज फिल्म्स (YRF) की स्पाई यूनिवर्स की छठी कड़ी है, जो 2019 की ब्लॉकबस्टर वॉर का सीक्वल है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी वाली यह फिल्म अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन और स्टार पावर के लिए पहले ही सुर्खियों में है. 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए स्टारकास्ट की फीस ने भी खूब चर्चा बटोरी है. आइए जानते हैं कि जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और अन्य ने इस मेगा-बजट फिल्म के लिए कितनी कमाई की है.
जूनियर एनटीआर, जिन्हें RRR की सफलता के बाद पैन-इंडिया स्टार के रूप में जाना जाता है, वॉर 2 के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म में वह एक शक्तिशाली खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 के लिए 60-77 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली है. कुछ शुरुआती रिपोर्ट्स में उनकी फीस 30 करोड़ रुपये बताई गई थी, लेकिन बाद में यह साफ हुआ कि उनकी फीस RRR (45 करोड़ रुपये) और देवारा (60 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा है. जानकारी के मुताबिक उनकी फीस 75-77 करोड़ रुपये है, जो YRF स्पाई यूनिवर्स में किसी दक्षिण भारतीय एक्टर की अब तक की सबसे बड़ी फीस है.
ऋतिक रोशन इस फिल्म में मेजर कबीर धालीवाल की अपने रोल को दोहरा रहे हैं. उनकी फीस को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स हैं, लेकिन ज्यादातर सूत्रों के अनुसार, उन्होंने वॉर 2 के लिए 48-50 करोड़ रुपये की फीस ली है. इसके अलावा, ऋतिक ने YRF के साथ एक प्रॉफिट-शेयरिंग डील भी की है, जो उनकी कुल कमाई को 100 करोड़ रुपये से अधिक तक ले जा सकती है.
यह डील उन्हें शाहरुख खान और सलमान खान जैसे YRF के अन्य बड़े सितारों की तरह अलग बनाती है. कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि उनकी कुल कमाई जूनियर एनटीआर से 42.85-66.66% ज्यादा हो सकती है, जो उनकी स्टार वैल्यू और फिल्म की कमाई पर निर्भर करेगा.
फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने किरदार (काव्या लूथरा) के लिए 15 करोड़ रुपये की फीस ली है, जो उनकी अब तक की सबसे बड़ी फीस है. उनका किरदार एक्शन और रोमांस का मिश्रण है, और ट्रेलर में उनकी झलक ने पहले ही फैंस को उत्साहित कर दिया है.
वॉर 2 को 400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट के साथ बनाया गया है, जो इसे YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म बनाता है. यह बजट टाइगर 3 (350 करोड़ रुपये) और पठान (325 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा है.