menu-icon
India Daily

हरियाणा के बेरोजगार इंजीनियरों को नायब सरकार देने जा रही है नौकरी, बस करना होगा ये काम

हरियाणा के शिक्षित लेकिन बेरोजगार युवाओं के लिए एक खुशखबरी है! राज्य सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम है 'हरियाणा कांट्रेक्टर सक्षम युवा योजना'. इस योजना का उद्देश्य है युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें सरकारी ठेकेदारी कार्यों में भाग लेने योग्य बनाना.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Haryana Government News
Courtesy: Pinterest

Haryana Government News: हरियाणा के शिक्षित लेकिन बेरोजगार युवाओं के लिए एक खुशखबरी है! राज्य सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम है 'हरियाणा कांट्रेक्टर सक्षम युवा योजना'. इस योजना का उद्देश्य है युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें सरकारी ठेकेदारी कार्यों में भाग लेने योग्य बनाना.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में इस योजना की समीक्षा बैठक की गई, जिसमें बताया गया कि आईटीआई, डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री धारक युवा इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, पलवल में 90 दिनों का खास ट्रेनिंग दी जाएगी. इस प्रशिक्षण के बाद युवाओं को हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल (HEWP) पर रेजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जहां से वे विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के लिए बोली लगा सकेंगे.

CM ने भी किया पोर्टल लॉन्च

इस योजना की शुरुआत के साथ ही मुख्यमंत्री ने https://stt.itiharyana.gov.in पोर्टल भी लॉन्च किया है, जहां इच्छुक युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सीएम ने स्पष्ट किया कि अब राज्य के सभी इंजीनियरिंग कार्य इसी पोर्टल से आवंटित किए जाएंगे. इससे पारदर्शिता, भ्रष्टाचार में कमी और कार्यों की गति में तेजी आएगी.

नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी दफ्तर के चक्कर

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि युवाओं को आवेदन करने के लिए किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. पोर्टल पर दस्तावेज एक बार अपलोड करने के बाद पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी. इसके अलावा सीएम ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परियोजनाओं की समय सीमा, भुगतान की पारदर्शिता और बजट के शीघ्र निर्गमन पर विशेष ध्यान दिया जाए.

फिलहाल इस पोर्टल पर 20,709 ठेकेदार पंजीकृत हैं, जिनमें से 6,476 पूर्ण रूप से प्रमाणित हैं. अब सरकार का लक्ष्य है कि नए युवा प्रशिक्षित होकर सीधे सरकारी विकास कार्यों में शामिल हों, जिससे न सिर्फ उन्हें रोजगार मिलेगा बल्कि राज्य के विकास कार्यों में युवाओं की भागीदारी भी बढ़ेगी.