Thomson Smart TV: थॉमसन ने भारत में एक नया मिनी क्यूडी एलईडी टीवी लॉन्च किया है. यह एक किफायती ऑप्शन है. इसमें पावरफुल 108 वॉट का ऑडियो सिस्टम है. इसे अब तक का सबसे पतला स्मार्ट टीवी बताया जा रहा है. इसमें 6 स्पीकर हैं, जिनमें पीछे की तरफ सबवूफर्स भी दिए गए हैं. यह टीवी दो बड़े साइजेज में उपलब्ध है जिसमें 65 इंच और 75 इंच शामिल है. यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.
थॉमसन मिनी क्यूडी एलईडी टीवी की भारत में कीमत: 65 इंच मॉडल की कीमत 61,999 रुपये है. वहीं, 75 इंच मॉडल की कीमत 95,999 रुपये है. थॉमसन का दावा है कि ये कीमतें अन्य ब्रांडों के समान मिनी क्यूडी एलईडी टीवी की तुलना में काफी कम हैं.
दोनों मॉडल वाइब्रेंट 4K डिस्प्ले के साथ आते हैं. इनमें कंट्रास्ट के लिए लोकल डिमिंग और हाई डायनेमिक रेंज (HDR) कंटेंट सपोर्ट जैसे फीचर शामिल हैं. इन टीवी का डिजाइन बेजेल-लेस है. साथ ही इसका बेस भी काफी मजबूत मेटल का बना है. ये 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
ये स्मार्ट टीवी गूगल एंड्रॉइड सिस्टम पर काम करते हैं. इनमें मीडियाटेक प्रोसेसर, 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम है. इनमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं. रिमोट पर क्विक एक्सेस के लिए अलग से बटन भी दिए गए हैं. कनेक्टिविटी की बात करें तो इनमें ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट जैसे फीचर हैं.
थॉमसन मिनी क्यूडी एलईडी टीवी में 6 स्पीकर हैं. इनमें दो पावरफुल सबवूफर्स शामिल हैं. ये टीवी सराउंड साउंड एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी एटमॉस जैसे एडवांस ऑडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करते हैं. इनमें USB और HDMI के लिए कई पोर्ट भी हैं.