menu-icon
India Daily

Government Blocks App: सॉफ्ट पोर्न परोसने वाली Ullu, ALTT जैसी 25 ऐप्स बैन, मोदी सरकार ने अश्लील कटेंट पर चलाया चाबुक

मोदी सरकार ने अश्लील, आपत्तिजनक कंटेट परोसने के आरोप में 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, उनकी वेबसाइट्स और ऐप्स पर बैन लगा दिया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को इन प्लेटफॉर्म्स तक सार्वजनिक पहुंच बंद करने का निर्देश जारी किया है. इस कार्रवाई में उल्लू, ऑल्ट बालाजी, डेसीफ्लिक्स, बिग शॉट्स, बूमेक्स, नव रस लाइट और गुलाब ऐप जैसे नाम शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Government Blocks App
Courtesy: social media

Government Blocks App: मोदी सरकार ने अश्लील, आपत्तिजनक कंटेट परोसने के आरोप में 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, उनकी वेबसाइट्स और ऐप्स पर बैन लगा दिया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को इन प्लेटफॉर्म्स तक सार्वजनिक पहुंच बंद करने का निर्देश जारी किया है. इस कार्रवाई में उल्लू, ऑल्ट बालाजी, डेसीफ्लिक्स, बिग शॉट्स, बूमेक्स, नव रस लाइट और गुलाब ऐप जैसे नाम शामिल हैं.

उल्लू, ऑल्ट बालाजी समेत 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लगा बैन

मंत्रालय का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध सामग्री सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 और 67ए, भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 294 और महिलाओं की अश्लील प्रस्तुति (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन करती है. इन नियमों के तहत अश्लील कंटेट का प्रसारण और महिलाओं का अनुचित चित्रण गैरकानूनी है. सरकार ने इन प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी सामग्री पाई, जिसमें कोई सामाजिक या शैक्षिक मूल्य नहीं था और यह केवल दर्शकों को आकर्षित करने के लिए बनाई गई थी.

मोदी सरकार ने अश्लील कटेंट पर चलाया चाबुक
इस कार्रवाई से पहले मंत्रालय ने मार्च 2024 में 18 अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया था, लेकिन उल्लू और ऑल्ट बालाजी उस समय बैन से बच गए थे. तब सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाए थे कि इन दोनों प्लेटफॉर्म्स को क्यों छोड़ा गया, जो अक्सर विवादास्पद सामग्री के लिए चर्चा में रहते हैं. अब सरकार ने इन पर भी शिकंजा कस दिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन ऐप्स पर वेब सीरीज और शो में अश्लील दृश्यों का खुलेआम प्रदर्शन किया जाता था, जिनमें कहानी या सामाजिक संदेश की कमी थी. मंत्रालय ने दूरसंचार विभाग के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि भारत में इन प्लेटफॉर्म्स की पहुंच पूरी तरह बंद हो जाए.