Bijnor Love Jihad Case: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर कस्बे में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी आरिफ अंसारी ने एक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाकर न सिर्फ बार-बार दुष्कर्म किया, बल्कि उसका फर्जी आधार कार्ड बनवाकर नाम बदलवाया, जबरन मुस्लिम बनाकर निकाह की साजिश रची और फिर उसे दुबई भेजने की योजना भी बनाई. पुलिस ने समय रहते मामले का खुलासा करते हुए आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस जांच में सामने आया कि आरिफ अंसारी चांदपुर में गैस चूल्हा मरम्मत और बिक्री की दुकान चलाता है. तीन साल पहले उसकी एक डीएलएड कर रही छात्रा से जान-पहचान हुई. धीरे-धीरे उसने नजदीकियां बढ़ाईं और फिर ब्लैकमेलिंग के जरिये दुष्कर्म करता रहा. युवती के भाई की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार, आरोपी ने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी दी थी, जिससे डरकर वह चुप रही.
आरिफ ने युवती का नाम बदलकर ‘जिया आरिफ’ के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाया. इसके बाद उसने युवती से जबरन मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह करने का दबाव बनाया और फिर उसे दुबई भेजने की तैयारी में जुट गया. पासपोर्ट बनवाने के लिए दस्तावेज तैयार किए गए, लेकिन पासपोर्ट पुलिस सत्यापन के दौरान यह पूरा मामला उजागर हो गया.
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने अपने मोबाइल में एक हिंदू नाम से व्हाट्सएप और ईमेल आईडी बनाई थी. मोबाइल की जांच में करीब 150 से अधिक लड़कियों की तस्वीरें और जानकारियां मिली हैं. पुलिस को शक है कि आरिफ किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है. कई अन्य युवतियों से संपर्क की पुष्टि भी हुई है.
एसपी के निर्देश पर अब आरोपी की कॉल डिटेल, बैंक खातों और डिजिटल गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है. एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि यदि किसी प्रकार का संदिग्ध लेन-देन या विदेशी संपर्क पाया गया, तो उसके खिलाफ आर्थिक और साइबर अपराध की धाराएं भी जोड़ी जाएंगी.
इस घटना के बाद चांदपुर थाने के बाहर हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया और आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है.