menu-icon
India Daily

Delhi Girl Rape Case: दिल्ली से लापता 13 साल की बच्ची का अपहरण और बलात्कार करने वालों का ऐसे हुआ पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली से लापता 13 साल की बच्ची को उत्तर प्रदेश के शामली से बरामद किया गया. उसके साथ जबरन शादी और बलात्कार हुआ. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से फर्जी आधार कार्ड और फोन बरामद किए. केस पॉक्सो और बाल विवाह निषेध अधिनियम समेत कई धाराओं में दर्ज हुआ है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Rape case
Courtesy: Social Media

Delhi Girl Rape Case: दिल्ली में 13 साल की एक बच्ची के अपहरण के बाद जबरन शादी और बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस बच्ची को 21 जुलाई को लापता बताया गया था और करीब एक महीने बाद उसे उत्तर प्रदेश के शामली से बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार बच्ची का अपने पिता से झगड़ा हुआ था जिसके बाद वह घर से निकल गई. वह मेट्रो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची और मेरठ जाने वाली ट्रेन में बैठ गई. ट्रेन में ही उसकी मुलाकात विकास नामक युवक से हुई. विकास ने उसे अपने साथ ले लिया और बाद में अपने साथी आशु के घर में रखा. इसके बाद उसे राजीव नामक व्यक्ति को सौंप दिया गया.

जबरन शादी कर किया यौन शोषण

राजीव ने पैसों के लालच में बच्ची से 24 जुलाई को जबरन शादी कर ली और शामली स्थित अपने घर में उसका यौन शोषण किया. इस दौरान गाजियाबाद के रहने वाले रमनजोत सिंह ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर बच्ची की उम्र 18 साल दिखा दी. इस आधार पर शादी को वैध दिखाने की कोशिश की गई.

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज 

बच्ची के गुम होने के बाद भारत नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए बच्ची का विवरण एनसीआरबी, सीबीआई और अन्य एजेंसियों को भेजा. अखबारों और टीवी पर भी सूचना दी गई. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मोबाइल नंबरों की जांच हुई.

शामली में आरोपियो की गिरफ्तारी

पुलिस को तब सुराग मिला जब बच्ची के परिवार को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई. इसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली में छापेमारी की और 16 अगस्त को बच्ची को बरामद कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में राजीव (40), विकास (20), आशु (55) और रमनजोत सिंह (24) शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन और फर्जी दस्तावेज भी जब्त किए.

पुलिस कर रही मामले की गहन जांच

चारों पर अपहरण, बलात्कार, जालसाजी, आपराधिक षड्यंत्र, पॉक्सो एक्ट और बाल विवाह निषेध अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि यह मामला मानव तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है और आगे की जांच जारी है.