menu-icon
India Daily

Delhi Traffic Advisory: आज से दिल्ली में रामलीला की धूम! ट्रैफिक एडवाइजरी हुआ जारी, जानें किन रूट पर जानें से बचें

Ramlila Dussehra: 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक लाल किले के मैदान पर रामलीला और दशहरे के आयोजन होंगे, जिससे भारी भीड़ उमड़ेगी और ट्रैफिक में बढ़ोतरी हो सकती है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नेताजी सुभाष मार्ग, दिल्ली गेट चौक, दरियागंज और चटता रेल चौक से वाणिज्यिक वाहनों को डाइवर्ट करने का आदेश दिया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi Traffic Advisory
Courtesy: Social Media

Delhi Traffic Advisory: 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक लाल किले के मैदान पर रामलीला और दशहरे के उत्सव की शुरुआत हो रही है . इन आयोजनों के दौरान लाखों भक्त , स्थानीय लोग और वीआईपी मेहमानों के आने की उम्मीद है , जिससे ट्रैफिक में भारी वृद्धि हो सकती है . इस बीच , दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी की है और कुछ सड़कों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं . 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि यात्री लाल किला के पास स्थित नेताजी सुभाष मार्ग से बचें , क्योंकि यहां बड़ी संख्या में लोग आ सकते हैं . विशेष रूप से दिल्ली गेट चौक , दरियागंज और चटता रेल चौक के रास्ते से सभी वाणिज्यिक वाहन और डीटीसी बसों को शाम 5 बजे से मध्यरात्रि तक डाइवर्ट किया जाएगा .

रूट डायवर्जन के बारे में जानें 

नेताजी सुभाष मार्ग और निशाद राज मार्ग पर ट्रैफिक मूवमेंट पर पाबंदी रहेगी , ताकि रानी महल के पास तीन प्रमुख रामलीला आयोजनों—लव कुश रामलीला , नव श्री धार्मिक रामलीला और श्री धार्मिक रामलीला—के कारण भारी भीड़ को समायोजित किया जा सके . पुलिस ने कहा कि इस दौरान चटता रेल चौक , दिल्ली गेट , शांति वन चौक और जीपीओ चौक पर निजी वाहनों के लिए डायवर्जन लागू किया जा सकता है . 

आल्टरनेट रूट्स और पार्किंग की जानकारी

ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का सुझाव दिया है दिल्ली गेट से राजघाट , शांति वन , हनुमान सेतु , केलाघाट और चटता रेल होते हुए जाएं . इसके अलावा , बिना पार्किंग लेबल वाले आगंतुकों को माधव दास पार्क , टिकोना पार्क , सनेहरी मस्जिद , परेड ग्राउंड और ओमैक्स मॉल जैसी पार्किंग स्थलों का उपयोग करने की सलाह दी गई है .

मेट्रो का उपयोग करें

ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ट्रैफिक जाम से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन और दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करें . लाल किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन नजदीकी हैं . इसके अलावा , कोई भी ई-रिक्शा , ऑटो-रिक्शा या साइकिल रिक्शा चटता रेल चौक और दिल्ली गेट से आगे नहीं जा पाएंगे . दिल्ली में इस साल के रामलीला और दशहरा समारोह के दौरान ट्रैफिक में हो सकता है भारी दबाव , तो इन रूट्स पर नजर रखें और अपनी यात्रा को आसानी से बनाएं