Zubeen Garg Last Respects: लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर शनिवार देर रात सिंगापुर से एअर इंडिया की उड़ान द्वारा दिल्ली लाया गया. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने स्वयं पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्र मार्गेरिटा और असम सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. जुबिन का निधन शुक्रवार को सिंगापुर में समुद्र में बिना लाइफ जैकेट तैरते समय हुए हादसे में हो गया था.
असम सरकार ने जुबिन गर्ग के निधन पर 20 से 22 सितंबर तक तीन दिन का राज्य शोक घोषित किया है. इस दौरान राज्य में किसी भी प्रकार के आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम, सांस्कृतिक आयोजन या सार्वजनिक उत्सव आयोजित नहीं होंगे. सरकार ने घोषणा की है कि जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर को रविवार को गुवाहाटी के अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जिसे सरुसजाई स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है वहां अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
Paid homage to our beloved Zubeen at Delhi airport. To be honest, his demise is yet to sink in - it all feels like a bad dream.
Travel safe, Zubeen! You will live on in each of our hearts - FOREVER pic.twitter.com/GG8mXw6yKE— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 20, 2025Also Read
- दबंग में सलमान की आंखों के बैग्स पर किए गए थे 8 लाख रुपये खर्च, निर्देशक ने एक्टर को लेकर किया बड़ा खुलासा
- 'मैं और ट्विंकल ऐसे हैं जैसे नदिया के दो किनारे, बस हम दोनों में एक ही बात कॉमन है...', अक्षय कुमार ने किया खुलासा
- लव-कुश रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभाएंगी पूनम पांडे! लोगों का फूटा गुस्सा, बोले- सूर्पनखा बनाओ
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने संदेश में लिखा, 'गहरे दुख के साथ सूचित किया जाता है कि श्री जुबिन गर्ग, जो असम के सांस्कृतिक प्रतीक, फिल्मकार और लाखों दिलों की धड़कन रहे, उनका पार्थिव शरीर 21 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रखा जाएगा. सभी लोग इस अवसर पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे.' उन्होंने अपील की कि श्रद्धांजलि समारोह को गरिमा और सम्मान के साथ संपन्न करने में सभी लोग सहयोग करें ताकि यह अंतिम यात्रा सदैव यादगार बन सके.
#UPDATE https://t.co/1MXq8Gu1yI
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 20, 2025
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक
रविवार शाम 6 बजे राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें गायक के अंतिम संस्कार के स्थल को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. इस बीच, जुबिन गर्ग के गुवाहाटी स्थित घर के बाहर बड़ी संख्या में प्रशंसक और शुभचिंतक जुटे हुए हैं.
जुबिन गर्ग का जन्म असम में हुआ था और वे केवल असम ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर-पूर्व और देशभर में लोकप्रिय थे. उन्होंने असमिया, हिंदी और बंगाली में कई हिट गाने दिए. हिंदी फिल्मों में उनका गाना ‘या अली’ (फिल्म गैंगस्टर) आज भी लोगों की जुबां पर है. उनकी असामयिक मौत ने पूरे संगीत जगत और उनके करोड़ों प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया है.