menu-icon
India Daily

गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने दी श्रद्धांजलि

सिंगर जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर सिंगापुर से दिल्ली लाया गया और रविवार को गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. असम सरकार ने तीन दिन का राज्य शोक घोषित किया है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जुबिन को सम्मान और गरिमा के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
CM Himanta Biswa Sarma
Courtesy: @Himanta Biswa Sarma X account

Zubeen Garg Last Respects: लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर शनिवार देर रात सिंगापुर से एअर इंडिया की उड़ान द्वारा दिल्ली लाया गया. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने स्वयं पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्र मार्गेरिटा और असम सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. जुबिन का निधन शुक्रवार को सिंगापुर में समुद्र में बिना लाइफ जैकेट तैरते समय हुए हादसे में हो गया था.

असम सरकार ने जुबिन गर्ग के निधन पर 20 से 22 सितंबर तक तीन दिन का राज्य शोक घोषित किया है. इस दौरान राज्य में किसी भी प्रकार के आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम, सांस्कृतिक आयोजन या सार्वजनिक उत्सव आयोजित नहीं होंगे. सरकार ने घोषणा की है कि जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर को रविवार को गुवाहाटी के अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जिसे सरुसजाई स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है वहां अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

मुख्यमंत्री का संदेश

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने संदेश में लिखा, 'गहरे दुख के साथ सूचित किया जाता है कि श्री जुबिन गर्ग, जो असम के सांस्कृतिक प्रतीक, फिल्मकार और लाखों दिलों की धड़कन रहे, उनका पार्थिव शरीर 21 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रखा जाएगा. सभी लोग इस अवसर पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे.' उन्होंने अपील की कि श्रद्धांजलि समारोह को गरिमा और सम्मान के साथ संपन्न करने में सभी लोग सहयोग करें ताकि यह अंतिम यात्रा सदैव यादगार बन सके.

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक

रविवार शाम 6 बजे राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें गायक के अंतिम संस्कार के स्थल को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. इस बीच, जुबिन गर्ग के गुवाहाटी स्थित घर के बाहर बड़ी संख्या में प्रशंसक और शुभचिंतक जुटे हुए हैं.

पूरे उत्तर-पूर्व और देशभर में लोकप्रिय

जुबिन गर्ग का जन्म असम में हुआ था और वे केवल असम ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर-पूर्व और देशभर में लोकप्रिय थे. उन्होंने असमिया, हिंदी और बंगाली में कई हिट गाने दिए. हिंदी फिल्मों में उनका गाना ‘या अली’ (फिल्म गैंगस्टर) आज भी लोगों की जुबां पर है. उनकी असामयिक मौत ने पूरे संगीत जगत और उनके करोड़ों प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया है.