menu-icon
India Daily

दिल्ली के AIIMS ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला

नई दिल्ली के AIIMS ट्रॉमा सेंटर के निकट एक ट्रांसफॉर्मर में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई. आग बुझाने में आठ दमकल गाड़ियां और DFS की टीम ने समय रहते कार्रवाई की, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ. इसी दिन AIIMS के टीचिंग ब्लॉक में भी आग लगी, जिसमें फर्नीचर और कार्यालय दस्तावेज़ जलकर खाक हो गए, लेकिन वहां भी कोई घायल नहीं हुआ.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
AIIMS
Courtesy: WEB

गुरुवार बाद दोपहर AIIMS दिल्ली के मुख्य परिसर में दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाओं से अफरा‑तफरी मच गई. सबसे पहले ट्रॉमा सेंटर के पास स्थित विद्युत ट्रांसफॉर्मर में आग भड़क उठी, जिसकी दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गई. कुछ ही देर बाद दूसरी घटना में टीचिंग ब्लॉक की दूसरी मंज़िल पर आग फैल गई. दोनों जगहों पर सभी लोग सुरक्षित रूप से बाहर आ गए और बड़ी घटना होते होते टल गई.

दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें दोपहर 3:34 बजे सूचना मिली कि AIIMS ट्रॉमा सेंटर के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर में धुआं निकल रहा है. मौके पर पहुंचकर आठ दमकल गाड़ियां और फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत पानी की धाराएँ चलाकर आग पर काबू पाया. अधिकारी ने कहा, “आग ट्रांसफॉर्मर के बाहरी हिस्से में लगी थी, जिसे देर तक जलने नहीं दिया गया. किसी भी कर्मचारी या मरीज को कोई चोट नहीं आई”

टीचिंग ब्लॉक में भी लगी आग

कुछ घंटे बाद ही AIIMS के डायरेक्टर बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर स्थित टीचिंग ब्लॉक में भी अचानक आग फैल गई. आग लगाने से फर्नीचर, एक फ्रिज और यहां रखे कार्यालयीन रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए. विभागीय सूत्रों ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है. हालांकि, समय रहते कर्मचारियों ने ड्रामा फ्लोर खाली कर दिया और दमकल टीम ने आग बुझा दी. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

सुरक्षा उपाय और जांच प्रक्रिया

AIIMS प्रशासन ने दोनों घटनाओं को ध्यान में लेते हुए अस्पताल परिसर में स्थित सभी विद्युत उपकरणों की आपातकालीन जांच का आदेश दे दिया है. DFS ने बताया कि आग बुझने के बाद स्थल की विस्‍तृत समीक्षा की गई और शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की आशंका जताई गई. अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि वे जल्द ही आग लगने के कारणों का पता लगाएंगे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नियमित रख‑रखाव और सुरक्षा ड्रिल्स तेज़ करेंगे.