menu-icon
India Daily

SSC CGL 2025: 14,582 रिक्त पदों पर आवेदन का कल है आखिरी मौका, इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर तुरंत करें अप्लाई

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2025 के आवेदन का कल आखिरी मौका है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के इच्छुक हैं वे कल यानी शुक्रवार 4 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
SSC CGL 2025,
Courtesy: x

SSC CGL 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2025 के आवेदन का कल आखिरी मौका है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के इच्छुक हैं वे कल यानी शुक्रवार 4 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से ग्रुप बी और ग्रुप सी के 14,582 रिक्त पदों पर भर्ती होगी.

यह उन युवाओं के लिए एक शानदार मौका है जो आयकर निरीक्षक, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, सहायक अनुभाग अधिकारी, और कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी जैसे प्रतिष्ठित पदों पर अपनी सेवाएं देना चाहते हैं. इस लेख में हम आपको एसएससी सीजीएल 2025 की पूरी जानकारी, महत्वपूर्ण तिथियों, पात्रता, और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएंगे.

महत्वपूर्ण तिथि 

अधिसूचना जारी होने की तिथि: 9 जून, 2025  
आवेदन की अंतिम तिथि: 4 जुलाई, 2025  
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 5 जुलाई, 2025  
टियर I परीक्षा तिथियां: 13 से 30 अगस्त, 2025  
टियर II परीक्षा (संभावित): दिसंबर 2025

परीक्षा का अवलोकन

SSC CGL के तहत कुल 14,582 रिक्तियां भरी जाएंगी. ये रिक्तियां विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए हैं, जिनमें शामिल हैं:  

परीक्षा से संबंधित जानकारी 

पद: आयकर निरीक्षक, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, सहायक अनुभाग अधिकारी, कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, आदि. परीक्षा मोड: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)  
पात्रता मापदंड:  शिक्षा: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री.  
आयु सीमा: पद के आधार पर 18-32 वर्ष (आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट लागू).

कितना लगेगा आवेदन शुल्क 

आवेदन शुल्क और भुगतान प्रक्रियाआवेदन शुल्क निम्नलिखित है:  सामान्य/ओबीसी: ₹100  
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला/भूतपूर्व सैनिक: कोई शुल्क नहीं  
भुगतान मोड: ऑनलाइन (यूपीआई, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग)

इन चरणों में होगी परीक्षा 

SSC CGL 2025 दो चरणों में आयोजित होगी:  टियर I (योग्यता परीक्षा):  प्रश्न: 100 (रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, गणित, और अंग्रेजी से प्रत्येक 25)  
कुल अंक: 200  
अवधि: 60 मिनट  
नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक कटौती

टियर II (पोस्ट-विशिष्ट):  विभिन्न मॉड्यूल जैसे गणित, अंग्रेजी, रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, और विशिष्ट कौशल-आधारित पेपर (जैसे सांख्यिकी या वित्त).

कैसे करें आवेदन?

आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जाएं.  
रजिस्टर करें और लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करें.  
आवेदन पत्र भरें और आवश्यक स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें.  
5 जुलाई, 2025 से पहले शुल्क का भुगतान करें.  
आवेदन पत्र सहेजें और प्रिंट करें.