menu-icon
India Daily

'विधानसभा अध्यक्ष सदन में दबा रहे विपक्ष की आवाज', आतिशी ने लगाए गंभीर आरोप

मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के सदन में भाजपा के विधायकों द्वारा आम आदमी पार्टी की पूर्व की सरकार को लेकर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे थे. नेता प्रतिपक्ष आतिशी भाजपा विधायकों के उन बेबुनियाद आरोपों को जवाब देना चाहती थीं. जब भी वह सदन में जवाब देने का प्रयास कर रही थीं, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता उनको बीच में ही रोक दे रहे थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Atishi
Courtesy: Social Media

दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष ने सदन में विपक्ष की आवाज दबाने दबाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दीं. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता सदन में विपक्ष की आवाज दबा रहे हैं. मुझे सत्ता पक्ष द्वारा आम आदमी पार्टी के उपर लगाए जा रहे झूठे आरोपों का जवाब नहीं देने दिया गया और दो बार मेरा माइक बंद कर दिया गया. स्पीकर ने भाजपा विधायकों को बोलने का पूरा मौका दिया, लेकिन ‘‘आप’’ विधायकों को बोलने तक नहीं दिए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विधानसभा में गरीबों की आवाज़ को कुचल रही है, लेकिन ‘‘आप’’ उनकी आवाज उठाती रहेगी.

मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के सदन में भाजपा के विधायकों द्वारा आम आदमी पार्टी की पूर्व की सरकार को लेकर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे थे. नेता प्रतिपक्ष आतिशी भाजपा विधायकों के उन बेबुनियाद आरोपों को जवाब देना चाहती थीं. जब भी वह सदन में जवाब देने का प्रयास कर रही थीं, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता उनको बीच में ही रोक दे रहे थे. सदन में दो बार ऐसा हुआ, जब नेता प्रतिपक्ष आतिशी के माइक को बंद कर दिया गया. इस पर आतिशी ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि भाजपा की गरीब विरोधी सरकार विपक्ष की आवाज को दबा रही है. 

सदन में भाजपा विधायक अभय वर्मा ने पूर्व की ‘‘आप’’ सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने भैंस को बकरी बनाकर पेश गया. अभय वर्मा ने कहा कि विधानसभा परिसर में जिसे ‘फांसी घर’ के नाम से प्रचारित किया गया वो असल में टिफिन रूम था, 1911 के दस्तावेजों से यह पता चलता है. इस पर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने की बात कही. नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इसका जवाब देने की कोशिश की, लेकिन उनके माइक को बंद कर दिया गया.

दिल्ली में गरीबों के घरों को तोड़ा गया-आतिशी

आतिशी ने कहा कि गरीबों के हित में आम आदमी पार्टी हमेशा खड़ी रही है. दिल्ली में गरीबों के घरों को तोड़ा गया, उनको बेघर किया गया. चुनाव से पहले ये वादा किया गया था कि ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ दिया जाएगा, लेकिन बिना वादा पूरा किए उनके घरों को तोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अलग-अलग इलाक़ों में बुलडोज़र चलाकर घर गिराए जा रहे हैं. हज़ारों लोगों को बिना मकान दिए उनके घर तुड़वा दिए गए. गरीबों के घरों को बचाने के लिए कोर्ट में चल रही सुनवाई से पहले ही बुलडोज़र से घर गिरा दिए गए.

आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पूर्व ईमानदार सरकार के ऊपर अनर्गल आरोप लगाए जा रहा थे, वह जब जवाब देने के लिए खड़ी हुईं तो स्पीकर ने बोलने तक नहीं दिया और भाजपा के विधायक को बोलने का पूरा मौका दे दिया. इतना ही नहीं, गरीबों के अधिकारों के ऊपर बात पर भी मेरे माइक को बंद कर दिया गया.

भाजपा की चार-इंजन की सरकार गरीब विरोधी-आतिशी

आतिशी ने एक्स पर कहा कि भाजपा की चार-इंजन की सरकार गरीब विरोधी है, ये बात आज एक बार फिर साबित हो गई.चुनाव से पहले “जहां झुग्गी, वहीं मकान” का वादा किया और सरकार बनते ही उन्हीं झुग्गियों पर बुलडोज़र चला दिया. गरीबों को बेघर कर दिया. आज जब मैंने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया, गरीबों के हक़ की बात करनी चाही तो स्पीकर महोदय ने मेरा माइक ही बंद करवा दिया, मुझे बोलने तक नहीं दिया.भाजपा सरकार का असली चेहरा यही है. गरीब की आवाज को दबाओ, उनकी छत छीनो, और जब वे आवाज़ उठाएँ तो उनकी आवाज़ को ही बंद करा दो.