menu-icon
India Daily

Delhi Traffic Alert: दिल्ली में आज इन सड़कों से बनाए दूरी, ट्रैफिक डायवर्जन के चलते बंद रहेंगी सड़कें, नहीं कर पाएंगे गाड़ी पार्क

Delhi Traffic Alert: आज नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर होने वाले एक खास कार्यक्रम की वजह से दिल्ली यातायात पुलिस ने एक जरूरी यातायात परामर्श जारी किया है. जिसके चलते आसपास के क्षेत्रों में भारी यातायात जाम की संभावना है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Delhi Traffic Alert
Courtesy: Social Media

Delhi Traffic Alert: नई दिल्ली में बुधवार, 6 अगस्त 2025 को कर्तव्य पथ पर होने वाले एक खास कार्यक्रम की वजह से दिल्ली यातायात पुलिस ने एक जरूरी यातायात परामर्श जारी किया है. इस परामर्श में बताया गया है कि शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक नई दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात पर रोक लागू रहेंगे. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए कर्तव्य भवन के उद्घाटन के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसके चलते आसपास के क्षेत्रों में भारी यातायात जाम की संभावना है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें.

दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार, कर्तव्य पथ, जनपथ, मानसिंह रोड, मौलाना आज़ाद रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड और सी-हेक्सागन के आसपास की सड़कों पर वाहनों का रुकना या पार्किंग करना पूरी तरह मना रहेगा. इन क्षेत्रों में नियम तोड़ने वाले वाहनों को टो किया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. टो किए गए वाहनों को भैरों मार्ग पर भैरों मंदिर के पास ट्रैफिक पिट में ले जाया जाएगा.

इन रास्तों पर यातायात पर रोक

एडवाइजरी में साफ किया गया है कि 'मोतीलाल नेहरू प्लेस, मानसिंह रोड, जसवंत सिंह रोड और विंडसर प्लेस के गोल चक्करों पर यातायात परिवर्तन लागू किया जाएगा.' यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन प्रभावित सड़कों से बचें और यातायात पुलिस के लगाए गए मार्ग परिवर्तन संकेतों का पालन करें. भीड़भाड़ से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन, जैसे मेट्रो या बस, का उपयोग करने की सलाह दी गई है.

यात्रियों के लिए विशेष सलाह

हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों या बस टर्मिनलों की यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने मार्ग पहले से तय कर लें और एक्सट्रा समय लेकर घर से निकलें. इससे वे यातायात जाम के कारण होने वाली देरी से बच सकेंगे. यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा और यातायात को सुचारू रखने के लिए की जा रही है.

दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस समय दूसरे मार्गों का उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें.