menu-icon
India Daily

पटना में एक दिन में दो मर्डर, बीजेपी नेता की हत्या के बाद वकील का गोली मारकर मर्डर

पटना में हुई इस सनसनीखेज वारदात ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. पुलिस की सक्रियता और सीसीटीवी फुटेज की जांच से जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Patna Police Case
Courtesy: Social Media

बिहार की राजधानी पटना में अज्ञात हमलावरों ने रविवार (13 जुलाई) को एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि, घटना के फौरन बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि, मृतक की पहचान जितेंद्र महतो के रूप में हुई है, जो इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ गए.

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में पटना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) परिचय कुमार ने बताया, "अपराधियों ने जितेंद्र महतो नामक व्यक्ति को गोली मारी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई. परिवार ने बताया कि वह रोजाना यहां चाय पीने आते थे. आज भी वह चाय पीने आए थे और लौटते समय उन पर गोली चला दी गई." घटनास्थल से तीन गोली के खोखे बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके.

जांच में जुटी पुलिस

एसपी परिचय कुमार ने आगे कहा, "अपराधियों की पहचान और इस घटना के पीछे के उनके मकसद की जांच की जा रही है. मामले की हर कोण से तहकीकात की जा रही है." पुलिस ने बताया कि जितेंद्र महतो पेशे से वकील थे, लेकिन पिछले दो वर्षों से वह वकालत नहीं कर रहे थे. घटनास्थल पर पुलिस की मौजूदगी और त्वरित कार्रवाई से जांच में तेजी लाई गई है.

परिवार और स्थानीय लोगों में दहशत

जितेंद्र महतो की हत्या ने स्थानीय लोगों और उनके परिवार में दहशत फैला दी है. परिवार के अनुसार, उनकी कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी, जिसके चलते इस हमले के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध जानकारी होने पर तुरंत सूचित करें.