Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अब सियासी तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में विकासशील इंसान पार्टी यानी VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा राजनीतिक दांव चलते हुए सोमवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव में राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इस ऐलान के साथ ही महागठबंधन में VIP की ताकत और महत्वाकांक्षा का खुला प्रदर्शन हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, कि विकासशील इंसान पार्टी, 2025 में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शेष सीटों पर हमारे सहयोगी दलों के प्रत्याशी मैदान में होंगे. इस बयान के साथ ही VIP ने यह संकेत दे दिया कि वह केवल सहयोगी पार्टी के रूप में नहीं बल्कि प्रभावशाली भागीदार बनकर उभरना चाहती है.
विकासशील इंसान पार्टी, 2025 में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, शेष सभी सीटों पर हमारे सहयोगी दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।#biharelection2025 #VIPPARTY #agenda pic.twitter.com/iuI7jfLy1Q
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) July 28, 2025
इसके साथ ही सहनी ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताते हुए खुद को उपमुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदार के रूप में पेश किया. पटना में एक समारोह के दौरान सहनी ने कहा कि 2025 में हमारी सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे. उपमुख्यमंत्री मल्लाह समाज का बेटा होगा. यह बयान VIP के उस सामाजिक समीकरण को दर्शाता है जिसमें सहनी अपने को अतिपिछड़े वर्ग के प्रतिनिधि के रूप में स्थापित करना चाहते हैं.
VIP के इस निर्णय का समय भी खास मायने रखता है क्योंकि महागठबंधन के भीतर अब तक सीटों के बंटवारे को लेकर कोई औपचारिक समझौता नहीं हुआ है. राजद, कांग्रेस, वाम दल और अन्य छोटे दलों के साथ अब तक बातचीत जारी है. ऐसे में VIP का 60 सीटों पर एकतरफा ऐलान गठबंधन में अन्य दलों पर दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.
मुकेश सहनी की यह राजनीतिक चाल न केवल उन्हें मीडिया और राजनीतिक विश्लेषकों की सुर्खियों में ला रही है, बल्कि यह आगामी चुनावों में VIP के लिए बेहतर सौदे की भूमिका भी तैयार कर रही है.