नई दिल्ली: बिहार के लखीसराय से अपराध का एक सनसनीखेज मामला सामना आया है. इंटर में पढ़ रही एक छात्रा को सुनसान इलाके में पहले से घात लगाकर बैठे एक युवकों ने गोली मार दी. उसका इलाज वहीं के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है. इस घटना को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच करने में जुटी हुई है.
बिहार के लखीसराय के बड़हिया ब्लॉक के एक गांव में पहले से घात लगाकर बैठे एक सनकी प्रेमी ने अपने ही प्रेमिका को गोली मार दी. गांव से थोड़ी दूर एक सुनसान जगह पर पहले प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपने साथ बाहर जाने को कहा. जिसके बाद जब प्रेमिका प्रेमी के साथ जाने के लिए तैयार नहीं हुई तो प्रेमी ने प्रेमिका के पेट में गोली मार दी.
गोली मारने के बाद खुद भी जान देने जा रहा था प्रेमी
गोली चलने की आवाज सुनते ही लोग दौड़ने लगे. अपने को फंसा हुआ देख प्रेमी भागने लगा और पास में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में लगे तार को पकड़ने के लिए लोगों को डराने लगा. हालांकि गांव के कुछ लोगों ने प्रेमी को पकड़ कर अमहरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने घायल छात्रा को ब्लॉक अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन परिजनों के पहुंचने के बाद उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
लोगों ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है
जबकि मौके पर पहुंचे लोगों से मिली जानकारी से यह पता चला कि यह गोली कांड प्रेम प्रसंग की वजह से हुआ. विवाद के दरमियान प्रेमी ने गोली मारने के बारे में बताया कि उसने जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया है वह लुधियाना से लेकर लखीसराय बड़हिया लाया था जहां घटना को अंजाम दिया गया. जबकि इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
वहीं इस संबंध में छात्रा के स्कूल के शिक्षक ने बताया कि हर दिन की तरह इंटर में पढ़ रही छात्रा अपने घर से हमारे विद्यालय आ रही थी. इसी बीच सुनसान जगह पर एक युवक के द्वारा गोली मारने की सूचना मिली. इसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय थाना को सूचित किया गया. वहीं घायल छात्रा को इलाज कराने हेतु लाया गया हैं.