menu-icon
India Daily

Bihar News: अवैध संबंध के मामले में डबल मर्डर, बच्चों के सामने घर में घुसकर महिला और पुरुष को पीट-पीटकर मार डाला

बिहार के खुसरूपुर में दो लोगों की हत्या घर में घुसकर कर दी गई. अवैध संबंध के आरोप में अज्ञात लोगों ने एक महिला और पुरुष की पीट-पीटकर हत्या कर दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bihar News

Bihar News: पटना के खुसरूपुर से डबल मर्डर का केस सामने आया है. मामला अवैध संबंध का बताया जा रहा है. हत्याकांड में ग्रामीणों द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने और दो शव को ठिकाने लगाने की बात सामने आ रही है. घटना खुसरूपुर थाना क्षेत्र की है. शनिवार को अवैध संबंध के आरोप में अज्ञात लोगों ने एक महिला और पुरुष की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. बिंद टोली निवासी भुखिया देवी का किसी पुरुष के साथ अवैध संबंध था. इस रिश्ते से नाराज लोगों ने बारदात को महिला के घर में घुसकर बच्चों के सामने अंजाम दिया है.

महिला अपने चार बच्चों के साथ घर में अकेली रहती थी जबकि महिला के पति बल्लम महतो और ससुर झुमलाल महतो गुजरात में रहकर मजदूरी करते हैं. इस घटना का केंद्र बिंदु महिला के साथ एक पुरुष का अवैध संबंध है, जिसका महिला के घर पर अक्सर आना जाना होता था. इस घटना के पीछे वैसे लोगों का हाथ हो सकता है, जो इस अवैध संबंध से असहज थे. ज्यादा संभावना है कि गांव के लोगों ने ही इस बारदात को अंजाम दिया है या फिर इस मामले में चंद नजदीकी लोगों ने अहम रोल अदा किया हो? 

बहरहाल इस मामले पर पुलिस की पैनी नजर है. फतुहा एसडीपीओ अपने अनुमंडल क्षेत्र की पुलिस के साथ गांव में मौजूद थे और साथ ही पटना के ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने भी देर रात घटना स्थल का मुआयना किया है. एसपी ने फिलहाल मौत की पुष्टि नहीं की है, क्योंकि पुलिस को डेड बॉडी अभी हाथ नही लगा है. एसपी ने दो लोगों को हिरासत में लिए जाने की बात कही है. दोनों को किसी भी हाल में बरामद करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. सूचना के बाद महिला के मायके वाले भी गांव पहुंच गए हैं.