menu-icon
India Daily

बिहार में बड़ा हादसा, बस से जा टकराया ऑटो रिक्शा; 3 की मौत-7 घायल

बिहार के वैशाली में ऑटो-रिक्शा और बस की टक्कर हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत ह गई और 7 घायल हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Bihar accident India Daily Live
Courtesy: Freepik

वैशाली: बिहार के वैशाली में ऑटो-रिक्शा और बस की टक्कर हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत ह गई और 7 घायल हैं. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार तड़के बिहार के वैशाली जिले में एक ऑटो-रिक्शा की बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि यह हादसा लालगंज-हाजीपुर रोड पर धनुषी गांव के पास हुआ.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी पीड़ित ऑटो-रिक्शा में सवार थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर से मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, घायलों को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा सके. इस हादसे से स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया. लोगों ने लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही सड़क भी जाम कर दी है. 

मौके पर पहुंची पुलिस: 

मामले का पता चलते ही पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. साथ ही घटना की जांच भी शुरू कर दी. अधिकारियों ने ड्राइवरों से अपील करते हुए कहा है कि वो सावधानी बरतें. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि इस हादसे में ऑटो परखच्चे उड़ गए. सभी घायलों को ऑटो से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान काजीपुर थाना क्षेत्र के श्यामचक निवासी मोहम्मद दिलशेर पिता शफीक के रूप में की गई है. वहीं, दूसरा राजगीर कुमार साह पिता शंभू साह था. वह वैशाली थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव का रहने वाला था.

ड्राइवर की तलाश जारी:

जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया था. पुलिस ने बस में जब्तर दिया गया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है. ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया था. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह टक्कर बस के ब्रेक फेल होने से हुई या फिर रफ्तार कंट्रोल न किए जाने के चलते हुई. ऐसे में एक सलाह ड्राइवर्स के लिए काफी जरूरी है कि सड़क पर स्पीड लिमिट और रफ्तार को लेकर काफी सतर्क रहें.