menu-icon
India Daily

R-15 की जगह अपाचे बाइक मिलने से नाराज युवक ने शादी से किया इंकार... बुलानी पड़ी पुलिस

R-15 बाइक की जगह अपाचे बाइक मिलने पर एक युवक ने शादी से इनकार कर दिया. शादी 15 दिसंबर को होने वाली थी.

auth-image
Edited By: Anuj
Young Man Refuses to Marry After Receiving Apache Bike Instead of R-15 Bike

किशनगंज: दहेज की लालसा ने एक बार फिर समाज को शर्मसार कर दिया. क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया, जहां R-15 बाइक की जगह अपाचे बाइक मिलने पर एक युवक ने शादी से इनकार कर दिया. शादी 15 दिसंबर को होने वाली थी. लड़की के पिता ने युवक को बाइक लेने के लिए बुलाया था, लेकिन दहेज लोभी युवक अपनी पसंद की रेसिंग बाइक लेने पर अड़ा रहा. मामला इतना बढ़ गया कि सदर थाने तक पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. 

युवक ने शादी से किया इंकार

आपको बता दें कि शादी से केवल 8 दिन पहले युवक ने दहेज में अपनी पसंद की बाइक नहीं मिलने पर शादी से इनकार कर दिया. इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में प्राथमिकि दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार, 15 दिसंबर को युवती की शादी रामविलास पासवान से होने वाली थी. लड़की के परिवार ने शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली थी. मेहमानों को कार्ड बांटे जा चुके थे, टेंट और हलवाई आदि का ऑर्डर भी दिया गया था. परिवार उत्साहित था और रिश्तेदारों का आगमन भी शुरू हो चुका था.

अपनी मांग पर अड़ा युवक

लड़की के पिता ने बताया कि पहले युवक ने अपाचे बाइक मांगी थी, जिसे देने के लिए परिवार तैयार था, लेकिन अचानक वह महंगी रेसिंग बाइक पर अड़ा रहा. लड़की की मां ने कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए और उन्होंने युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा रहा. पुलिस ने भी युवक को समझाने का प्रयास किया, ताकि शादी समय पर हो सके. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी कानून का हवाला देते हुए युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ और बार-बार कहा कि जब तक उसे R-15 बाइक नहीं मिलेगी, वह शादी नहीं करेगा.

दहेज प्रथा की गंभीर समस्या उजागर

सदर थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. यह घटना समाज में दहेज प्रथा की गंभीर समस्या को फिर से उजागर करती है और इसके खिलाफ कड़े कदम उठाने की आवश्यकता को दर्शाती है.