menu-icon
India Daily

संदेशखाली मामले के मुख्य गवाह की कार में ट्रक ने मारी टक्टर, बेटे की मौत, परिवार ने TMC के पूर्व नेता पर हत्या करवाने के आरोप

घटना के बाद भोला घोष को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे को लेकर घोष के परिवार ने आरोप लगाया कि यह केवल एक सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या का प्रयास था.

auth-image
Edited By: Anuj
Sandeshkhali case

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बुधवार को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें भोलानाथ घोष उर्फ भोला घोष गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया कि वह अदालत जाने के लिए अपने घर से निकले थे, तभी बोयरामारी पेट्रोल पंप के पास उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. पुलिस ने जानकारी दी कि ट्रक तेज रफ्तार में था और उसने कार को सड़क पर घसीटते हुए पास के जलाशय में धकेल दिया. इस दुर्घटना में भोला घोष के बेटे और कार के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.

'सड़क दुर्घटना नहीं हत्या का प्रयास था'

घटना के बाद भोला घोष को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे को लेकर घोष के परिवार ने आरोप लगाया कि यह केवल एक सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या का प्रयास था. परिवार ने TMC के पूर्व नेता शाहजहां शेख पर इस षडयंत्र का आरोप लगाया है. भोला घोष को जनवरी 2024 में संदेशखाली में ED पर हुए हमले में प्रमुख गवाहों में से एक बताया जा रहा है. उनके बड़े बेटे बिस्वजीत घोष ने कहा कि यह पूरी घटना उनके पिता की हत्या की सुनियोजित साजिश का हिस्सा है और शाहजहां ने जेल से इसे अंजाम दिया.

शाहजहां शेख पर कई गंभीर मामले दर्ज

घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था और उसने कार को सीधे टक्कर मारकर उसे पानी में धकेल दिया. पश्चिम बंगाल में शाहजहां शेख पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें मनी लॉन्ड्रिंग, हड़पी गई जमीन पर मछली पालन और स्थानीय दुकानदारों को अपने फर्म के माध्यम से कारोबार करने के लिए मजबूर करना शामिल है. भोला घोष इन मामलों में प्रमुख गवाह हैं और इसी कारण उन्हें बसीरहाट उप-मंडल न्यायालय में पेश होना था.

प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की

आपको बता दें कि शाहजहां शेख को फरवरी 2024 में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था. वर्तमान सड़क हादसे ने न केवल परिवार को हताश किया है, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी चर्चा छेड़ दी है. पुलिस और प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. भोला घोष के परिवार ने अधिकारियों से मांग की है कि इस घटना को गंभीरता से लिया जाए और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. और साथ ही परिवार का कहना है कि यह घटना केवल एक दुर्घटना नहीं बल्कि जानबूझकर की गई साजिश का हिस्सा है.