Bihar News: बिहार में बड़े स्तर पर सरस्वती पूजा का आयोजन होता है. लोग अपने-अपने घरों में सरस्वती प्रतिमा की स्थापना करते हैं. इसके लिए उनका विसर्जन कार्यक्रम होता है, लेकिन इस बार बिहार के कई जिलों में बड़े स्तर पर बवाल हुआ है. पुलिस ने आज यानी शनिवार को कहा कि सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को लेकर बिहार के कई हिस्सों में हुई सांप्रदायिक झड़पों में 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पुलिस की ओर से कहा गया है कि अकेले दरभंगा में 50 से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. सवाल उठता है कि सरस्वती पूजा पर बिहार आखिर क्यों सुलग उठा.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, दरभंगा में शुक्रवार को बहेरा बाजार में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. पुलिस की ओर से कहा गया है कि उन्होंने 170 नामजद आरोपियों और 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ बहेरा, बिशनपुर, हायाघाट और भालपट्टी थाने में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं. दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ जला रेड्डी ने कहा कि कम से कम 53 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. बाकी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दरभंगा के जिला मजिस्ट्रेट राजीव रौशन ने मीडिया को बताया कि बहेरा थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई. सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. बिहार पुलिस की ओर से कहा गया है कि सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान भागलपुर, सहरसा, सीतामढी, शेखपुरा, सीवान और जमुई में भी झड़प की सूचना मिली हैं. पुलिस ने बताया कि भागलपुर में शुक्रवार को लोदीपुर इलाके में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे जुलूस पर कथित तौर पर पथराव के बाद दो समूहों में झड़प हो गई.
पुलिस के मुताबिक झड़पों के दौरान गोलियां भी चली हैं, जिसमें जुलूस में शामिल करीब 15 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया है कि भागलपुर में मौके पर तत्काल पुलिस भेजकर स्थिति को काबू में किया गया है. एसडीएम धनंजय कुमार ने कहा कि आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेजों की जांच की जा रही है. साथ ही लोगों ने आग्रह किया गया है कि वे सोशल मीडिया के जरिए फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें. किसी भी भ्रामक जानकारी के प्रभाव में न आएं.
बिहार पुलिस ने कहा कि सहारासा के नरियार लताहा टोला इलाके में दो समूहों के बीच झड़प में चार लोग घायल हुए हैं. शेखपुरा में भी इसी तरह की झड़प में छह लोग घायल हैं. शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि कुछ बदमाशों ने एक मोबाइल फोन आउटलेट को लूटने का प्रयास किया. हालांकि बिहार के हालातों को देखते हुए पुलिस फोर्स को सड़कों पर उतारा गया है.