बुल्गेरिया की प्रसिद्ध भविष्यववक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां एक बार फिर वायरल हो रही हैं. 2025 में रूस-यूक्रेन युद्ध का अंत, एलियंस का आगमन, और विश्व युद्ध 3 की आशंका - क्या ये सब सच हो जाएगा? आइए इस वीडियो में हम आपको विस्तार से बताते है.
उनकी सबसे चौंकाने वाली भविष्यवाणी -2026 में एलियंस का धरती पर आगमन! बाबा वंगा ने कहा, 'मानवता को एलियंस से संपर्क होगा, लेकिन ये डरावना अनुभव होगा।' इसके अलावा, 'क़यामत का दिन' जैसी तबाही - भूकंप, महामारी और प्राकृतिक आपदाओं का दौर. वैज्ञानिक इसे सुपरस्टीशन कहते हैं.