नई दिल्ली: भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना अपने व्यक्तिगत जीवन में आई मुश्किलों के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर दिखाई दी हैं. बुधवार (10 दिसंबर) को वह नई दिल्ली में नजर आई, जहां उन्होंने भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और अपनी मैनेजर नूपुर कश्यप से मिलकर गर्मजोशी से हाथ मिलाया और बातचीत की. यह मुलाकात अमेजन के ‘सम्भव समिट’ के दौरान हुई, जो भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है.
Captain and Vice Captain in the town @mandhana_smriti and @ImHarmanpreet met after World Cup winning days . pic.twitter.com/Z81jRFtbjM
— vipul kashyap (@kashyapvipul) December 10, 2025
आपको बता दें कि स्मृति ने 7 दिसंबर को अपने रिश्ते से पीछे हटने की घोषणा की थी, ताकि वह पूरी तरह से क्रिकेट पर ध्यान दे सकें और भारत के लिए ट्रॉफियां जीतने पर फोकस कर सकें. इस घोषणा के अगले ही दिन उनके भाई श्रवण मंधाना ने सोशल मीडिया पर उनकी ट्रेनिंग करते हुए एक तस्वीर साझा की. स्मृति को श्रीलंका के खिलाफ 21 दिसंबर से विशाखापत्तनम में होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में भी शामिल किया गया.
स्मृति के लिए यह समय व्यक्तिगत रूप से काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनके लिए शांति का मतलब खामोशी नहीं बल्कि नियंत्रण है.
स्मृति की शादी पालाश मुच्छल से 23 नवंबर 2025 को सांगली में तय थी. शादी के दिन उनके पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया और समारोह स्थगित करना पड़ा. इसके कुछ समय बाद पालाश मुच्छल भी गंभीर तनाव के कारण अस्पताल में भर्ती हुए. लगातार आए इन संकटों के बीच शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई.
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई अफवाहें और कयास सामने आए. कुछ लोगों ने पालाश मुच्छल पर बेवफाई के आरोप भी लगाए. हालांकि, दोनों परिवारों ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया और इसे झूठा और नुकसानदायक बताया. बाद में पालाश ने भी बयान जारी कर कहा कि वह अब इस रिश्ते से आगे बढ़ रहे हैं और झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.