menu-icon
India Daily

चंदन मिश्रा हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, 5 शूटर्स ने गैंगस्टर को दागी थीं 28 गोलियां

पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया कि उसे 5 शूटरों ने मिलकर 28 गोलियां मारी थीं. मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह पर 20 लाख रुपये का कर्ज था, जो उसने ऑनलाइन जुए में हारने के बाद लिया था. कर्ज चुकाने के लिए उसने इस हत्या की साजिश रची.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
Chandan Mishra murder case

बिहार की राजधानी पटना के चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पारस अस्पताल में हुई इस सनसनीखेज वारदात में अब यह सामने आया है कि चंदन मिश्रा को एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 28 गोलियां मारी गई थीं. इस वारदात को पांच शूटरों ने मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह ने बताया कि हर शूटर को इस काम के लिए 5-5 लाख रुपये मिलने वाले थे, लेकिन गिरफ्तारी से पहले किसी को पैसे नहीं मिले.

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मुख्य शूटर तौसीफ पर करीब 20 लाख रुपये का कर्ज हो गया था. यह कर्ज उसने ऑनलाइन जुए में हारकर लिया था. जब उधार देने वाले लोग लगातार पैसे मांगने लगे तो कर्ज के दबाव में आकर तौसीफ ने इस हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दे दिया.

हमला 17 जुलाई की सुबह किया गया

यह हमला 17 जुलाई की सुबह पारस अस्पताल में किया गया था. चंदन मिश्रा उस वक्त नशे की हालत में थे. पांचों शूटर, तौसीफ, बलवंत, रविरंजन, नीलेश और मोनू ने मिलकर ताबड़तोड़ 28 गोलियां चलाईं. इस हमले के लिए दो चोरी की बाइकों का इस्तेमाल किया गया. इनमें से एक अपाचे बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है, जबकि दूसरी बाइक की तलाश जारी है.

 कर्मचारी ने बिना जांच के उसे अंदर जाने 

पुलिस पूछताछ में तौसीफ ने यह भी बताया कि वह अस्पताल के एक कर्मचारी को यह कहकर अंदर गया कि उसके चाचा, यानी चंदन मिश्रा, भर्ती हैं. कर्मचारी ने बिना जांच के उसे अंदर जाने दिया और कमरे की जानकारी भी दे दी. वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए.

वारदात के बाद तौसीफ एक गेस्ट हाउस में छिपा मिला 

वारदात के बाद तौसीफ कोलकाता के एक गेस्ट हाउस में छिपा था. उसने खुद की तस्वीरें टीवी पर देखीं तो पहचान से बचने के लिए अपना लुक बदल लिया. उसने दाढ़ी और बाल कटवा लिए ताकि कोई पहचान न सके. पुलिस ने तौसीफ की बहन के गया स्थित घर से तीन मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए हैं, जो घटना में इस्तेमाल हुए थे. फरार शूटरों की तलाश जारी है और पुलिस तौसीफ से मिली जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है.