Voter Rights Yatra: बिहार में वोट अधिकार यात्रा का आज 12वां दिन है. राहुल गांधी आज सतीमढ़ी के पुनौराधाम पहुंचे और माता सीता का आशीर्वाद लिया. उनके साथ तेजस्वी यादव भी थे. राहुल गांधी पूजा करने के बाद आग अपनी यात्रा पर निकल गए.
मंदिर में पत्रकारों ने राहुल से बात करनी चाही, लेकिन वो बिना कुछ कहे आगे बढ़ गए. राहुल गांधी की यात्रा रीगा मिल चौक, सुप्पी होते हुए बैरगनिया पटेल चौक पहुंचेगी. सीतामढ़ी के बाद राहुल दोपहर 3 बजे मोतिहारी पहुंचेंगे. लंच के बाद दोपहर 3.30 में गांधी चौक से अपनी यात्रा को आगे बढ़ाएंगे. रात में बेतिया के मीना रेजिडेंशियल पैलेस में आराम करेंगे.
#WATCH | Bihar: Congress MP & LoP Lok Sabha, Rahul Gandhi, RJD leader Tejashwi Yadav and other leaders offer prayers at Janki Mandir in Sitamarhi pic.twitter.com/knzjiLaX5o
— ANI (@ANI) August 28, 2025Also Read
1 सितंबर को पटना में रैली
वोटर अधिकार यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने 20 से ज्यादा जिलों को कवर कर लिया है. 1 सितंबर को ये यात्रा पटना में एक रैली के साथ खत्म होगी. ये यात्रा गयाजी, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी और दरभंगा से होते हुए 12वें दिन सीतामढ़ी पहुंची हैं.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने जानकी मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
— Congress (@INCIndia) August 28, 2025
📍 सीतामढ़ी, बिहार pic.twitter.com/BJKG7N5IeM
राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के जरिए बिहार के मतदाताओं के अधिकारों को छीनने का आरोप लगाया है.