menu-icon
India Daily

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अचानक प्रशांत किशोर की तारीफ क्यों करने चिराग पासवान?

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर की केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तारीफ की है.

Chirag Paswan Prashant Kishor
Courtesy: Social Media

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की तारीफ करके सबको चौंका दिया है. 

चिराग ने प्रशांत की ‘ईमानदार भूमिका’ की सराहना की और माना कि वह बिहार के लिए सकारात्मक सोच के साथ काम कर रहे हैं. इस बयान ने बिहार की सियासत में नई चर्चा छेड़ दी है. बता दें कि बिहार में अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं.

चिराग पासवान ने क्यों की प्रशांत किशोर की तारीफ?

चिराग पासवान कहा, “मैं हर उस व्यक्ति का सम्मान करता हूं जो बिहार और बिहारियों के विकास के लिए काम करता है. प्रशांत किशोर की सोच और ईमानदारी की मैं सराहना करता हूं.” जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रशांत ने उनके ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ नारे को हाईजैक किया है, तो चिराग ने इसे खारिज करते हुए कहा, “कोई किसी का एजेंडा हाईजैक नहीं कर सकता. सबका अपना विजन होता है.” 

सियासी रणनीति या कुछ और?

चिराग का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. अनुमान है कि अक्टूबर या नवंबर 2025 में वोटिंग होगी और 10-12 नवंबर तक नतीजे आ जाएंगे. चिराग की प्रशांत किशोर की तारीफ को सियासी हलकों में एक रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग ने नीतीश कुमार की जेडीयू को कमजोर करने की रणनीति अपनाई थी, जिसका फायदा आरजेडी को मिला था. 

चिराग का MY फॉर्मूला और तेजस्वी पर निशाना

चिराग ने अपने बयान में बिहार की जनता से कहा कि उनके पास कई विकल्प हैं. उन्होंने अपने ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के विजन को दोहराया और अपनी MY (महिला-युवा) नीति की बात की. साथ ही, उन्होंने आरजेडी के MY (मुसलमान-यादव) समीकरण पर तंज कसते हुए कहा, “अगर आपको जाति और धर्म की राजनीति पसंद है, तो आप उनके साथ जा सकते हैं. लेकिन अगर आप महिला और युवा विकास चाहते हैं, तो मेरे साथ आइए.”