menu-icon
India Daily

Voter Adhikar Yatra: वोट अधिकार यात्रा में पीएम मोदी की मां को बोले गए 'अपशब्द', बीजेपी ने राहुल-तेजस्वी को ठहराया जिम्मेदार

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर कड़ा हमला किया. यह हमला बिहार में आयोजित एक रैली के वायरल वीडियो के बाद शुरू हुआ, जिसमें कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की गईं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Prime Minister Modi mother insult
Courtesy: X

Prime Minister Modi mother insult: भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर कड़ा हमला किया. यह हमला बिहार में आयोजित एक रैली के वायरल वीडियो के बाद शुरू हुआ, जिसमें कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की गईं. इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में तीव्र विवाद को जन्म दिया है.

बिहार में चल रही 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान एक रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंच पर मौजूद कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करते सुना गया. हालांकि, इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी बाकी है. भाजपा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोप लगाया कि, "राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दिवंगत मां के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया.

भाजपा ने बताया 'राजनीति का पतन'

भाजपा ने इस घटना को 'राजनीति का निम्नतम स्तर' करार देते हुए विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला. पार्टी ने बयान जारी कर कहा, "इस घटना ने अपमान, घृणा और अश्लीलता की सभी सीमाएं पार कर दी हैं." बिहार में 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ मंच साझा करने को लेकर भी भाजपा ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की कड़ी आलोचना की. भाजपा ने दावा किया कि, "राहुल और तेजस्वी ने पहले बिहारियों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में आमंत्रित करके बिहार के लोगों का अपमान किया."

"अपमान की सारी हदें पार"

भाजपा ने अपने बयान में आगे कहा, "अब उनकी हताशा इस स्तर पर पहुंच गई है कि वे प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां को भी अपशब्द कह रहे हैं. उनके मंच से इस्तेमाल की जाने वाली भाषा इतनी गंदी है कि उसे सार्वजनिक मंच पर भी दोहराया नहीं जा सकता." पार्टी ने यह भी जोड़ा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अगर हजार बार उठक-बैठक कर माफी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.

बिहार की जनता से माफी की मांग

भाजपा ने इस घटना को बिहार की जनता के सम्मान के साथ खिलवाड़ बताया और मांग की कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को तत्काल सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए. पार्टी ने कहा कि यह घटना न केवल प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान है, बल्कि बिहार की सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों का भी अपमान है.