Scrap Dealer Shot Dead: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया इलाके में एक कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मोहम्मद गुलाब के रूप में हुई है, जो इलाके में कबाड़ का काम करते थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुलाब अपनी दुकान बंद कर बाहर बैठा था, तभी कुछ अज्ञात हमलावर आए और सिर में बेहद करीब से गोली मार दी.गुलाब को तीन गोली लगी. फिर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
#WATCH | Muzaffarpur, Bihar | Regarding a junk dealer shot dead near Majhaulia, SDPO Vinita Sinha says, "A person named Mohammad Badal, who worked as a junk dealer, was shot at three times by an unknown miscreant, resulting in his death. The family has named a few people who… pic.twitter.com/WrFANPOM5X
— ANI (@ANI) July 24, 2025Also Read
- Pawan Kalyan Fees: हरि हर वीरा मल्लू के लिए पवन कल्याण ने वसूली इतनी मोटी रकम, सलमान-शाहरुख को भी दी मात
- युवाओं को नशे से खेलों की तरफ मोड़ रही मान सरकार, पंजाब के गांवों में बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेडियम; तेजी से काम शुरू
- बेंगलुरु में झमाझम बारिश का अलर्ट! 3 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग की चेतावनी
घटना की खबर मिलते ही इलाके में तनाव फैल गया. स्थानीय लोग और मृतक के परिजन मौके पर जमा हो गए और गुस्से में NH-28 हाईवे को जाम कर दिया. गुलाब का शव सड़क पर रखकर लोग प्रदर्शन करने लगे. हालात और बिगड़े जब मृतक के परिवार ने आरोपियों के घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में आग लगा दी. दोनों वाहन जलकर खाक हो गए.
हालात को काबू में करने के लिए डीएसपी विनीता सिन्हा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ उग्र बनी रही. आखिरकार पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाना पड़ा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है. जांच के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
मृतक के भाई राज ने आरोप लगाया है कि ये हत्या जमीन विवाद को लेकर पहले से रची गई साजिश थी. उन्होंने मोहम्मद तुफैल, मोहम्मद बादल, मोहम्मद अकील और मोहम्मद छोटू पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि हत्या से दो दिन पहले ही जान से मारने की धमकी दी गई थी, लेकिन चश्मदीदों ने हमलावरों की पहचान नहीं की है.
डीएसपी विनीता सिन्हा ने बताया, 'फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.जल्दी ही मामले का खुलासा होगा.' अब देखना यह है कि क्या मोहम्मद गुलाब को न्याय मिल पाएगा या यह मामला भी कानून-व्यवस्था पर एक और सवाल बनकर रह जाएगा.