menu-icon
India Daily

जमीन विवाद में स्क्रैप डीलर की गोली मारकर हत्या, सड़क पर शव रखकर मचाया बवाल; गाड़ियों को लगाई आग

बिहार के मुजफ्फरपुर में मझौलिया इलाके में एक कबाड़ी कारोबारी मोहम्मद गुलाब की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान बंद करने के बाद वह बाहर बैठा था, तभी हमलावरों ने उसके सिर में करीब से तीन गोलियां मारीं. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Scrap Dealer Shot Dead
Courtesy: Pinterest

Scrap Dealer Shot Dead: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया इलाके में एक कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मोहम्मद गुलाब के रूप में हुई है, जो इलाके में कबाड़ का काम करते थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुलाब अपनी दुकान बंद कर बाहर बैठा था, तभी कुछ अज्ञात हमलावर आए और सिर में बेहद करीब से गोली मार दी.गुलाब को तीन गोली लगी. फिर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इलाके में फैला तनाव

घटना की खबर मिलते ही इलाके में तनाव फैल गया. स्थानीय लोग और मृतक के परिजन मौके पर जमा हो गए और गुस्से में NH-28 हाईवे को जाम कर दिया. गुलाब का शव सड़क पर रखकर लोग प्रदर्शन करने लगे. हालात और बिगड़े जब मृतक के परिवार ने आरोपियों के घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में आग लगा दी. दोनों वाहन जलकर खाक हो गए.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

हालात को काबू में करने के लिए डीएसपी विनीता सिन्हा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ उग्र बनी रही. आखिरकार पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाना पड़ा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है. जांच के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

मृतक के भाई राज ने आरोप लगाया है कि ये हत्या जमीन विवाद को लेकर पहले से रची गई साजिश थी. उन्होंने मोहम्मद तुफैल, मोहम्मद बादल, मोहम्मद अकील और मोहम्मद छोटू पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि हत्या से दो दिन पहले ही जान से मारने की धमकी दी गई थी, लेकिन चश्मदीदों ने हमलावरों की पहचान नहीं की है.

डीएसपी विनीता सिन्हा ने बताया, 'फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.जल्दी ही मामले का खुलासा होगा.' अब देखना यह है कि क्या मोहम्मद गुलाब को न्याय मिल पाएगा या यह मामला भी कानून-व्यवस्था पर एक और सवाल बनकर रह जाएगा.