menu-icon
India Daily

WI vs IND: वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के खिलाफ तैयार किया प्लान, जानें कैसे घर पर जीतेगी सीरीज

WI vs IND: क्रिकेट के इतिहास में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही वेस्टइंडीज की टीम वनडे विश्वकप के क्वालिफिकेशन की रेस से बाहर हो चुकी है और अब उसे 12 जुलाई से भारतीय टीम के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है.

auth-image
Edited By: Vineet Kumar
WI vs IND: वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के खिलाफ तैयार किया प्लान, जानें कैसे घर पर जीतेगी सीरीज

WI vs IND: क्रिकेट के इतिहास में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही वेस्टइंडीज की टीम वनडे विश्वकप के क्वालिफिकेशन की रेस से बाहर हो चुकी है और अब उसे 12 जुलाई से भारतीय टीम के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. वेस्टइंडीज की टीम को इस सीरीज के दौरान 3 वनडे, 2 टेस्ट और 5 मैचों की सीरीज खेलनी है जिसे देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को वापस बुला लिया है.

टेस्ट सीरीज के लिए क्वालीफायर से वापस बुलाए ये दो खिलाड़ी

उल्लेखनीय है कि जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्रिकेट विश्वकप क्वालीफायर से दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज (West Indies) 48 साल में पहली बार वनडे विश्वकप के लिए क्वालिफाई कर पाने में नाकाम रही है. कैरेबियाई टीम को अभी भी क्वालीफायर में ओमान और श्रीलंका के खिलाफ दो सुपर सिक्स मैच खेलने हैं जिसके बाद वो भारत से खेलने के लिए रवाना होगी.

इस बीच क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ट्वीट कर जानकारी दी कि जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को आईसीसी क्रिकेट विश्वकप क्वालीफायर से जल्दी रवाना कर दिया गया है. वेस्टइंडीज ने अपने इस कदम के पीछे के कारण का खुलासा करते हुए बताया कि ऐसा भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले वर्कलोड मैनेज करने के लिये किया गया है.

इसे भी पढ़ें- IND VS WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए BCCI ने किया T20 टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका

भारत के खिलाफ यह है अहम प्लान

वेस्टइंडीज टीम के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हैंस ने कहा कि होल्डर और जोसेफ टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं और यह फैसला टीम हित में लिया गया है.

उन्होंने कहा , 'हमें भारत के खिलाफ सभी प्रारूपों में श्रृंखला खेलनी है. आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरूआत भी इसी से होगी इसलिये यह फैसला लिया गया कि हमारे दो मुख्य तेज गेंदबाज जल्दी घर लौटेंगे.'

इसे भी पढ़ें- क्या अजीत अगरकर के लिए BCCI ने तोड़ा दशकों पुराना नियम, आखिर कैसे चुने गए चीफ सेलेक्टर