menu-icon
India Daily

इंग्लैंड दौरे की तैयारी में थे विराट कोहली...फिर अचानक क्या हुआ? हैरान हैं कोच

सरनदीप ने जियो हॉटस्टार पर बात करते हुए कहा कि विराट की इस घोषणा से वे आश्चर्यचकित हैं. उन्होंने बताया, रणजी ट्रॉफी के मैच से पहले मैंने उनसे बात की थी. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि वे खेलना चाहते हैं और इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
virat kohli
Courtesy: Social Media

दिल्ली क्रिकेट टीम के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक रिटायरमेंट की घोषणा पर हैरानी जताई हैं. सरनदीप के अनुसार, विराट ने उन्हें बताया था कि वे अगले महीने होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन सोमवार की दोपहर को विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट के जरिए अपने 14 साल के टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया, जिससे क्रिकेट जगत स्तब्ध रह गया.

सरनदीप ने जियो हॉटस्टार पर बात करते हुए कहा कि विराट की इस घोषणा से वे आश्चर्यचकित हैं. उन्होंने बताया, रणजी ट्रॉफी के मैच से पहले मैंने उनसे बात की थी. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि वे खेलना चाहते हैं और इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सरनदीप ने आगे कहा कि विराट की प्रतिबद्धता और मेहनत देखकर वे प्रभावित हुए, क्योंकि 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में उनकी वापसी ने साबित किया कि वे इस फॉर्मेट के प्रति कितने गंभीर थे.

8:00 बजे मैदान पर आते थे विराट

सरनदीप ने कहा कि वह अभ्यास के लिए सुबह 8:00 बजे मैदान पर आते थे, जबकि आमतौर पर 9:15 बजे का समय होता है. इसके अलावा, उन्होंने जिम में भी कड़ी मेहनत की. ऐसा प्रयास मैंने किसी ऐसे बड़े खिलाड़ी से नहीं देखा, जो लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेने आता है. 

इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार थे

विराट की रणजी ट्रॉफी में वापसी जनवरी में हुई थी, जहां उन्होंने दिल्ली की टीम के लिए खेला. इस दौरान उनकी फिटनेस ने सभी को प्रभावित किया. लेकिन इसके बावजूद, उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा ने सभी को चौंका दिया. सरनदीप के अनुसार, विराट की तैयारियों और इंग्लैंड दौरे के लिए उनकी योजना को देखते हुए, यह हैरान करने वाला फैसला है. 

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैच खेले और 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. उनके संन्यास ने न केवल भारतीय क्रिकेट बल्कि दुनिया भर के फैन्स को भावुक कर दिया.