menu-icon
India Daily

Video: श्रेयस अय्यर की मां ने बेटे को किया क्लीन बोल्ड, पूरी तरह चकमा खा गए सरपंच

श्रेयस ने अपनी मां के साथ घर के अंदर क्रिकेट खेला और उन्हें गेंदबाजी करवाई. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी मां की गेंद को मिस कर गए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Video Shreyas Iyer mother clean bowled
Courtesy: Social Media

स्टार भारतीय क्रिकेटर और पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने घर पर अपनी मां के साथ हल्के-फुल्के पल बिताए. इस समय अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी से दूर श्रेयस ने अपनी मां के साथ घर के अंदर क्रिकेट खेला और उन्हें गेंदबाजी करवाई. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी मां की गेंद को मिस कर गए.

पंजाब किंग्स ने वीडियो शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और एक मजेदार कमेंट किया, जिसे इंटरनेट पर प्रशंसकों ने और भी शेयर किया.

पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कैप्शन दिया, केवल एक बार सरपंच (नेता) को बोल्ड होने में कोई दिक्कत नहीं होगी. उनका इशारा श्रेयस अय्यर द्वारा अपनी मां द्वारा फेंकी गई गेंद को चूकने की ओर था.

इंटरनेट पर प्रशंसकों ने इस हल्के-फुल्के वीडियो का और अधिक मजाक उड़ाया. एक प्रशंसक ने कहा, एक बाउंसर उसके बाद एक यॉर्कर, विकेट मिलेगा.

एक अन्य यूजर ने भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच का हवाला देते हुए पूछा, क्या वह दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हैं?