menu-icon
India Daily
share--v1

'भारत-पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला नहीं...', गौतम गंभीर के बायन से भन्ना जाएगी बाबर सेना

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता का स्तर उस तरह का नहीं रहा. भारत का दबदबा है.

auth-image
Gyanendra Sharma
'भारत-पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला नहीं...', गौतम गंभीर के बायन से भन्ना जाएगी बाबर सेना

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान की टीम जब क्रिकेट मैदान में उतरती हैं तो उम्मीद एक कड़े मैच की होती है. लेकिन पिछले कुछ सालों में भारत की टीम काफी आगे निकल चुकी है. खासकर के वनडे में तो कोई टक्कर ही नहीं बचा है. वर्ल्ड कप में अब तक भारत और पाकिस्तान 8 बार आमने-सामने हुए हैं और सभी बार भारत ने पाक टीम को हराया है. वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला भी एकतरफा रहा.

 भारत का दबदबा 

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का भी मानना है कि अब इन दोनों देश के बीच प्रतिद्वंद्विता का स्तर उस तरह का नहीं रहा. भारत का दबदबा है. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता के स्तर पर बात करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि, दबदबा दिखाने के साथ-साथ एकतरफा अंदाज में हराना. आप ऐसा बहुत कम देखते हैं, और खासतौर पर तब जब आप पाकिस्तान के खिलाफ खेल लगातार नहीं खेलते हो.

गौतम गंभीर ने कहा-पाकिस्तान का एक क्रिकेट फील्ड पर दबदबा था. लेकिन पिछले सालों में भारत काफी आगे निकल गया है. दोनों टीमों के बीच बड़ा अंतर है. उन्होंने आगे कहा कि हम हमेशा कहते हैं कि भारत-पाकिस्तान सीरीज होगी तो वह बहुत प्रतिस्पर्धी होगी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब भारत-पाक मैच में कोई टक्कर नहीं होता.

जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह की तुलना

गौतम गंभीर ने कहा- जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी की तुलना की तुलना करना भी ठीक नहीं होगा. अगर किसी कप्तान के पास जसप्रीत बुमराह, और कुलदीप यादव हैं, तो यह एक लग्ज़री है, दोनों क्वालिटी गेंदबाज हैं. 20 ओवरों में ये रन भी रोकेंगे और विकेट भी निकाल कर देंगे. आप शाहीन से बुमराह की तुलना कर रहे थे, बुमराह ने दोपहर 2 बजे की गर्मी में अपना स्पैल शुरू किया और चार ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की.