T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कायरन पोलार्ड का टी20 विश्व कप 2024 में जलवा देखने को मिलेगा. वह इस बार बतौर कोच की भूमिका में नजर आएंगे. अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप लिए इंग्लैंड ने उन्हें अपना असिस्टेंट कोच बनाया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को इसका ऐलान किया है. 36 साल के पोलार्ड टूर्नामेंट के दौरान वेस्टइंडीज की लोकल कंडीशन में टीम की मदद करेंगे. बात दें कि इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना है.
कायरन पोलार्ड को टी20 क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है. वह 2012 में टी-20 की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा रहे हैं. खास बात ये है कि यह दिग्गज 600 से ज्यादा टी-20 मैच खेल चुका है. टी-20 वर्ल्ड कप 4 से 30 जून के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
Former West Indies skipper Kieron Pollard will join England's #T20WorldCup coaching staff 🏏
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 24, 2023
The T20 WC winner has been appointed as an assistant coach for the tournament 🏆 pic.twitter.com/dEn6JPeYgs
कायरन पोलार्ड ने अप्रैल 2022 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था. पिछले सीजन वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच जुड़े थे. कायरन पोलार्ड ने 101 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, वहीं ओवरआल टी20 में 637 मुकाबले खेले हैं,
भारत- 2007
पाकिस्तान- 2009
इंग्लैंड 2010
वेस्टइंडीज- 2012
श्रींलका- 2014
वेस्टइंडीज- 2016
ऑस्ट्रेलिया- 2021
इंग्लैंड- 2022