menu-icon
India Daily

'मां ने अपनी बहन से शादी करने के लिए मजबूर किया था', आमिर खान के भाई फैसल का चौंकाने वाला दावा

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के भाई फैसल खान ने एक चौंकाने वाला दावा किया है कि उनकी मां ने अपनी बहन से शादी करने के लिए उन्हें मजबूर किया था. फैसल ने अपने परिवार पर लगातार गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि उन्होंने अपनी मानसिक शांति और आत्मसम्मान के लिए परिवार से सभी रिश्ते खत्म कर लिए हैं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
AAMIR-FAISAL
Courtesy: WEB

फिल्म मेला से चर्चा में आए अभिनेता फैसल खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. आमिर खान के छोटे भाई फैसल ने अपने परिवार पर ऐसे आरोप लगाए हैं, जिन्होंने हर किसी को चौंका दिया है. फैसल का कहना है कि साल 2002-2003 में उनकी मां जीनत हुसैन ने उन पर अपनी बहन से शादी करने का दबाव बनाया था. यही नहीं उन्होंने अपने भाई आमिर, बहन निकहत हेडगे और जीजा संतोष हेडगे पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

फैसल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी मां ने उन पर अपनी बहन से शादी करने का दबाव डाला था. इस दावे ने हर किसी को हैरत में डाल दिया. उन्होंने कहा कि उस समय वे बेहद असहज महसूस कर रहे थे और परिवार की इस सोच ने उन्हें गहरी तकलीफ दी.

भाई-बहन पर रिश्ते बिगाड़ने का आरोप

फैसल का कहना है कि उनकी बहन निकहत हेडगे और जीजा संतोष हेडगे ने उनके और आमिर खान के बीच खाई पैदा की. उन्होंने दावा किया कि इन दोनों ने आमिर को गुमराह किया और उनसे दूरी बनवा दी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आमिर अब बच्चे नहीं हैं और उन्हें खुद भी सही और गलत समझना चाहिए था.

परिवार के बयान पर सवाल

फैसल ने आमिर और उनके परिवार की ओर से जारी प्रेस रिलीज को भ्रामक करार दिया. उनका कहना है कि उसमें कोई तारीखें नहीं दी गईं और पुराने मुद्दों को ऐसे पेश किया गया जैसे वे हाल ही में हुए हों. फैसल ने रविवार को इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट कर यह स्पष्ट कर दिया कि उन्होंने अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं. उन्होंने लिखा कि यह फैसला मुश्किल था, लेकिन यह उनकी “हीलिंग और ग्रोथ” के लिए बेहद जरूरी है.

‘कैद और जबरन दवाइयों’ का आरोप

इससे पहले भी फैसल ने आमिर खान पर आरोप लगाया था कि उन्हें पूरे एक साल तक उनके घर में बंद रखा गया और जबरन दवाइयां दी गईं. परिवार ने उस समय दावा किया था कि फैसल स्किजोफ्रेनिया से जूझ रहे हैं और समाज के लिए खतरा हो सकते हैं. हालांकि फैसल का कहना है कि यह सब उनके खिलाफ साजिश थी और परिवार ने अदालत तक में उनके खिलाफ केस दायर किया था. आमिर और उनके परिवार ने उस समय सफाई देते हुए कहा था कि फैसल सच्चाई को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं.