फिल्म मेला से चर्चा में आए अभिनेता फैसल खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. आमिर खान के छोटे भाई फैसल ने अपने परिवार पर ऐसे आरोप लगाए हैं, जिन्होंने हर किसी को चौंका दिया है. फैसल का कहना है कि साल 2002-2003 में उनकी मां जीनत हुसैन ने उन पर अपनी बहन से शादी करने का दबाव बनाया था. यही नहीं उन्होंने अपने भाई आमिर, बहन निकहत हेडगे और जीजा संतोष हेडगे पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
फैसल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी मां ने उन पर अपनी बहन से शादी करने का दबाव डाला था. इस दावे ने हर किसी को हैरत में डाल दिया. उन्होंने कहा कि उस समय वे बेहद असहज महसूस कर रहे थे और परिवार की इस सोच ने उन्हें गहरी तकलीफ दी.
फैसल का कहना है कि उनकी बहन निकहत हेडगे और जीजा संतोष हेडगे ने उनके और आमिर खान के बीच खाई पैदा की. उन्होंने दावा किया कि इन दोनों ने आमिर को गुमराह किया और उनसे दूरी बनवा दी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आमिर अब बच्चे नहीं हैं और उन्हें खुद भी सही और गलत समझना चाहिए था.
VIDEO | Sharing about his decision to cut ties with family, actor Aamir Khan's brother Faisal Khan says, "I am here to announce that I have severed all ties with my family, I don't have anything to do with them, they had been torturing me for years. Everyone knows that a court… pic.twitter.com/lpqDJl5zu3
— Press Trust of India (@PTI_News) August 18, 2025
फैसल ने आमिर और उनके परिवार की ओर से जारी प्रेस रिलीज को भ्रामक करार दिया. उनका कहना है कि उसमें कोई तारीखें नहीं दी गईं और पुराने मुद्दों को ऐसे पेश किया गया जैसे वे हाल ही में हुए हों. फैसल ने रविवार को इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट कर यह स्पष्ट कर दिया कि उन्होंने अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं. उन्होंने लिखा कि यह फैसला मुश्किल था, लेकिन यह उनकी “हीलिंग और ग्रोथ” के लिए बेहद जरूरी है.
इससे पहले भी फैसल ने आमिर खान पर आरोप लगाया था कि उन्हें पूरे एक साल तक उनके घर में बंद रखा गया और जबरन दवाइयां दी गईं. परिवार ने उस समय दावा किया था कि फैसल स्किजोफ्रेनिया से जूझ रहे हैं और समाज के लिए खतरा हो सकते हैं. हालांकि फैसल का कहना है कि यह सब उनके खिलाफ साजिश थी और परिवार ने अदालत तक में उनके खिलाफ केस दायर किया था. आमिर और उनके परिवार ने उस समय सफाई देते हुए कहा था कि फैसल सच्चाई को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं.