
IND vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए विराट कोहली ने की स्पेशल तैयारी
Gyanendra Sharma
2023/12/24 23:06:38 IST

सेंचुरियन में खेला जाएगा पहला मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होने जा रही है. पहला मैच 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा.

बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारी
टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए तैयारी कर रही है. विराट कोहली भी लंदन से लौट आएं हैं.

विराट कोहली नेट्स में लौटे
प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा भी शामिल हुए. इस दौरान कोहली ने स्पेशल तैयारी की. उन्होंने 18 यार्ड की पिच से अभ्यास किया.

साउथ अफ्रीका की पिचों में होगी बाउंस
साउथ अफ्रीका की पिचों में काफी बाउंस भी होता है. इसके अलावा यहां गेंद सीम और स्विंग भी अच्छा करती है. सामने वाली टीम में कई तेज गेंदबाज हैं.

सीम और स्विंग को हैंडल करना होगा
विराट सीम और स्विंग को हैंडल करने के लिए अभ्यास कर रहे हैं. उछाल भरी गेंद का सामना करने की तैयारी में हैं.

नजदीक से गेंदबाजी के कारण
इन सभी चीजों से निपटने के लिए बल्लेबाज प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजों से नजदीक से गेंद करने को कहता है.

राहुल द्रविड़ की पैनी नजर
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की प्रैक्टिस सेशन पर पैनी नजरें गड़ी थीं. केएल राहुल ने प्रैक्टिस सेशन में विकेटकीपिंग की.

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.