menu-icon
India Daily

ENG vs IND 4th Test: गिल ने एक साथ तोड़ा गावस्कर-विराट का रिकॉर्ड, शतक लगाते ही किया ये बड़ा कारनामा

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में चौथा शतक लगाकर सुनील गावस्कर, सर डॉन ब्रैडमैन और विराट कोहली की बराबरी कर ली है, जो एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड है. इस सीरीज में गिल ने 700 से ज़्यादा रन भी बना लिए हैं और वे अब टेस्ट इतिहास में एक सीरीज में 700+ रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के 712 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है और अब उनसे आगे सिर्फ सुनील गावस्कर (774 रन, 1971) हैं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
SHUBMAN GILL
Courtesy: ैाव

शुभमन गिल ने 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चौथा शतक लगाकर एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में चार शतक जमाने वाले गिल अब सुनील गावस्कर और डॉन ब्रैडमैन जैसे महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. कप्तानी संभालने के बाद से ही गिल का बल्ला लगातार रन उगल रहा है और वे इस सीरीज में 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं. 

ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के दौरान गिल ने क्रिस वोक्स की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया, जो उनके करियर का नौवां टेस्ट शतक था. शतक पूरा करते ही उन्होंने हेलमेट उतारकर बल्ला उठाया और वहां मौजूद दर्शकों ने तालियों की गूंज से उनका स्वागत किया. इस सीरीज में उनके प्रदर्शन ने दिखा दिया है कि वे न सिर्फ एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं, बल्कि नेतृत्व की कसौटी पर भी खरे उतर रहे हैं.

एक ही सीरीज में लगाए चार शतक

इतिहास में अब तक केवल कुछ ही कप्तानों ने एक टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाने का कारनामा किया है- सुनील गावस्कर ने दो बार (1971 और 1978/79), विराट कोहली ने 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया में और अब शुभमन गिल ने यह उपलब्धि विदेशी धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की है. गिल का यह प्रदर्शन न केवल आंकड़ों में बल्कि उनके खेल के स्तर में भी असाधारण प्रगति को दर्शाता है.

700 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय

इतना ही नहीं, गिल ने इस सीरीज में 700 रन का आंकड़ा पार करते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वे अब भारतीय टेस्ट इतिहास में एक सीरीज में 700 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के 712 रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है, जो उन्होंने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बनाए थे. अब इस सूची में उनसे आगे केवल सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाकर यह मुकाम हासिल किया था.