menu-icon
India Daily

पीएम मोदी से मिलने दिल्ली पहुंची भारतीय टीम, एयपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

दिल्ली पहुंचने के बाद भारतीय टीम के सदस्य होटल रवाना हो गए. बुधवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात होगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
team india
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचने के बाद जश्न मना रही है. हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर भारत ने यह उपलब्धि हासिल की. जीत के बाद टीम मंगलवार शाम दिल्ली पहुंची, जहां बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात तय है.

मुख्य कोच अमोल मजूमदार के साथ टीम के सदस्यों का हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. दिल्ली पहुंचते ही टीम को हवाई अड्डे पर उत्साही स्वागत मिला. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विशेष विमानन टर्मिनल (जीए) पर कोच और खिलाड़ी उत्साहित नजर आए. सुरक्षा कारणों से यहां आम लोगों की एंट्री प्रतिबंधित थी, इसलिए केवल चुनिंदा मीडिया कर्मी ही मौजूद रहे. टीम मुंबई से स्टार एयर की चार्टर्ड फ्लाइट एस5 8328 से रवाना हुई. बेंगलुरु की यह एयरलाइन पूरे टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों के लिए विशेष उड़ानें चला रही थी, जो आयोजन की भव्यता को दर्शाता है.

बुधवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी से मिलेगी टीम

दिल्ली पहुंचने के बाद भारतीय टीम के सदस्य होटल रवाना हो गए. बुधवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात होगी. इसके बाद  वे अपने अपने शहर चले जाएंगे. शेफाली वर्मा लौटेंगी, जिन्हें नगालैंड में अंतर जोन टी20 टूर्नामेंट में उत्तरी क्षेत्र की टीम की कमान संभालनी है.

प्रधानमंत्री मोदी विश्व कप विजेता भारतीय टीम को सम्मानित करेंगे. यह समारोह उनके आधिकारिक निवास पर आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को बधाई दी थी. यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए नया अध्याय है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने दबाव में भी शानदार प्रदर्शन किया.