
गिल मैनेचस्टर में त्रिमूर्ति में हुए शामिल, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
Kuldeep Sharma
2025/07/27 16:57:49 IST

टेस्ट सीरीज़ में 700 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय
एक टेस्ट सीरीज़ में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने गिल.
Credit: web
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन
गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में यह कारनामा किया.
Credit: web
गिल से पहले ये दो ही भारतीय कर पाए कमाल
उनसे पहले सिर्फ सुनील गावस्कर और यशस्वी जायसवाल ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए थे.
Credit: web
सुनील गावस्कर के ऐतिहासिक रिकॉर्ड
गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 और 1978-79 में 732 रन बनाए थे.
Credit: web
यशस्वी जायसवाल का धमाकेदार डेब्यू
यशस्वी ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ 712 रन बनाए थे, जिसमें दो दोहरे शतक शामिल थे.
Credit: web
अब इंग्लैंड में चमका शुभमन गिल का बल्ला
शुभमन गिल ने पहले टेस्ट में 147 और 8, दूसरे में 269 और 161 रन बनाए.
Credit: web
SENA देशों में 700 रन बनाने वाले पहले भारतीय
गिल SENA देशों में 700 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.
Credit: web
इस सीरीज़ में गिल की इनिंग्स का ब्रेकडाउन
लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में गिल फ्लॉप रहे, लेकिन मैनचेस्टर में उन्होंने इतिहास रचा.
Credit: web
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में नया सितारा
शुभमन गिल का ये प्रदर्शन भारतीय टेस्ट इतिहास में उन्हें खास बना गया है.
Credit: web