menu-icon
India Daily

आज 5 नवंबर को मौसम अलर्ट, 12 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली-NCR में बादलों का डेरा

IMD ने देश के 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-NCR में बादल छाए रहने और प्रदूषण बढ़ने की संभावना है. उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी से ठंड में इजाफा होगा. चेक करें आज देशभर में मौसम का हाल क्या रहेगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
IMD Alert Heavy Rain in 12 States today
Courtesy: Pinterest

मॉनसून के समाप्त होने के बाद भी देश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 12 राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. गुजरात, मराठवाड़ा और महाराष्ट्र के कई इलाकों में 5 नवंबर तक आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट है. वहीं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी भारी वर्षा और गरज-चमक की संभावना है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है. यह मौसम बदलाव यातायात और कृषि गतिविधियों को प्रभावित कर सकता है.

दिल्ली और एनसीआर में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है. IMD के अनुसार अगले तीन दिनों तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और सुबह तथा रात में हल्का कोहरा रहेगा. प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है और AQI कई इलाकों में 300 के पार पहुंच सकता है. लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. इस मौसम में स्वास्थ्य और रोजमर्रा की गतिविधियों पर असर पड़ सकता है और वाहन चालकों को भी सावधानी बरतनी होगी.

किन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है?

IMD के अनुसार गुजरात, महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, उत्तराखंड, हिमाचल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने के आसार हैं.

दिल्ली-NCR का मौसम कैसा रहेगा?

दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे.
सुबह और रात के समय हल्का कोहरा छा सकता है.
वहीं, वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने से AQI ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच सकता है.

उत्तर प्रदेश में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे?

उत्तर प्रदेश में दिन की धूप में कमी और रात के तापमान में गिरावट जारी है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में पारा 4 डिग्री तक गिर सकता है.
9 नवंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन दूसरे सप्ताह से ठंड और बढ़ेगी.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का असर कैसा होगा?

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आएगी.