भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. क्रिस वोक्स की गेंद पर पॉइंट की दिशा में सिंगल लेकर शुभमन गिल ने इस टेस्ट सीरीज का अपना चौथा शतक पूरा किया. भारत के नए टेस्ट कप्तान बनने के बाद से गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं और इस सीरीज में अब तक 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं. यह उनका टेस्ट करियर का 9वां शतक है. जैसे ही उन्होंने रन पूरा किया, उन्होंने हेलमेट उतारकर बल्ला उठाया और ओल्ड ट्रैफर्ड की भीड़ ने खड़े होकर तालियों के साथ उनका अभिवादन किया.
शुभमन गिल ने न सिर्फ इस सीरीज में चौथा शतक जड़ा, बल्कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है. उन्होंने एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दिग्गजों की सूची में जगह बना ली है. अब गिल 4 शतकों के साथ सर डॉन ब्रैडमैन (भारत के खिलाफ, 1947/48, घरेलू मैदान) और सुनील गावस्कर (वेस्टइंडीज के खिलाफ, 1978/79, घरेलू मैदान) के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. गिल ने ये कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ 2025 की विदेशी सीरीज में किया है, जो इस उपलब्धि को और भी खास बनाता है. उनकी कप्तानी में न सिर्फ टीम लड़ रही है, बल्कि वे खुद बल्ले से भी उदाहरण पेश कर रहे हैं.