menu-icon
India Daily

ENG vs IND 4th Test: गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में चौथी सेंचुरी जड़कर रचा इतिहास, गावस्कर, ब्रैडमैन के खास क्लब में मारी एंट्री

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2025 की टेस्ट सीरीज में चौथा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. वे अब एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. गिल की शानदार फॉर्म और नेतृत्व ने उन्हें 700+ रनों के साथ टीम इंडिया का प्रेरणास्रोत बना दिया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Shubman Gill
Courtesy: WEB

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. क्रिस वोक्स की गेंद पर पॉइंट की दिशा में सिंगल लेकर शुभमन गिल ने इस टेस्ट सीरीज का अपना चौथा शतक पूरा किया. भारत के नए टेस्ट कप्तान बनने के बाद से गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं और इस सीरीज में अब तक 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं. यह उनका टेस्ट करियर का 9वां शतक है. जैसे ही उन्होंने रन पूरा किया, उन्होंने हेलमेट उतारकर बल्ला उठाया और ओल्ड ट्रैफर्ड की भीड़ ने खड़े होकर तालियों के साथ उनका अभिवादन किया.

शुभमन गिल ने न सिर्फ इस सीरीज में चौथा शतक जड़ा, बल्कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है. उन्होंने एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दिग्गजों की सूची में जगह बना ली है. अब गिल 4 शतकों के साथ सर डॉन ब्रैडमैन (भारत के खिलाफ, 1947/48, घरेलू मैदान) और सुनील गावस्कर (वेस्टइंडीज के खिलाफ, 1978/79, घरेलू मैदान) के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. गिल ने ये कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ 2025 की विदेशी सीरीज में किया है, जो इस उपलब्धि को और भी खास बनाता है. उनकी कप्तानी में न सिर्फ टीम लड़ रही है, बल्कि वे खुद बल्ले से भी उदाहरण पेश कर रहे हैं.